Posts

हे....प्रभु.....! G.....M..... hindi poem .....

Image
हे....प्रभु.....! बस इतना करम तू मुझ पर करना....! आंखें मेरी जब भी खुलें तो,  मेरी मां को तू मेरे सामने रखना.....! खफा ना होना कभी इस बात से की, तुझसे बढ़ कर मैंने अपनी मां को माना.....! पर जब भी देखी है मैंने मां की सूरत, उनकी सूरत में भी मैंने तुझे ही पाया......! शीश झुकाया जब मां के चरणों में, पूरा ब्रह्मांड भी मुझे वहीं नजर आया.....! लगाई जब मां के चरणों की धूल माथे, हर मुश्किल तब मुझे आशांन नजर आई.....! सर पे हाथ फेर जब दिया आशीर्वाद मां ने, तब प्रभु तेरी ही दुआओं का एहसास मैंने पाया.....! भक्तिभाव से कभी पुजा ना तुझे प्रभु.., मां-बाप की सेवा में ही मैंने तेरी भक्ति को पाया.....! सुप्रभात दोस्तों 🔆🙏 प्रभात......

दिल चाहता है.... Hindi love poem

Image
दिल चाहता है.... दिल चाहता है बन के साया, तेरी हिफाजत करूँ...॥ रख के सर तेरी बाँहों में, मैं हर रात तेरी हिदायत करूँ...॥ एक पल भी आँखों से, तुझे कभी दूर ना होने दुँ...॥ ओर जब हो एसा कभी तो, मैं रब से इसकी शिकायत करूँ...॥ हर सुबहा जब तू सोई हो,  अपनी कमसीन अदाओं के साथ...॥ लेकर तुझे तब बाँहों में, तेरे होंठों की ईनायत करूँ...॥ हर शाम रहेकर तेरी पनाहों में, तेरे चाहत के गीत गाऊँ...॥ और ये शाम कभी ढले ना, एसी रब से रिवायत करूँ...॥ रब से जब मेरे लब तेरी खातिर, सो-सो दुआए करते होंगे...॥ मैं उन हर एक दुआओ में, हजारों बार तुझपर मरने की चाहता करूँ...॥ रातों को जब कभी तुझे, निंद ना आए तो ए मेरी जान...॥ लेकर तुझे आपनी पनाहों में, तेरे सोने की खातिर तिलावट करूँ...॥ इतनी मोहोब्बत करूँ..., इतनी मोहोब्बत करूँ...तुझसे ए मेरी जान...॥ कि होकर फना तेरी मोहोब्बत में, ए सनम मैं तो तेरी ईबादत करूँ...॥ प्रभात........ तेरा मेरा साथ रहे 👫

इंसान है तू इंसान से यारी रख..... G..m. Hindi poem

Image
इंसान है तू इंसान से यारी रख..... सुख दुःख में सबसे भागीदारी रख..... छोटे बड़े का कोई भेद ना हो तुझमें सब के लिए तू एक सा सम्मान रख.... तेरी बातों से मायूसी दूर हो जाए ऐसी जुबां पर तू मिठास रख.... कभी रिश्तों की डोर ना टूटे, ऐसा उसमें तू प्यार और विश्वास रख.... रब भी तेरी बंदगी से खुश हो जाए ऐसा हर घर्म से प्रेम भाव रख....!!* सुप्रभात मित्रों 🔆🙏 प्रभात.....

दरख़्तों से गीरे पत्तों पर, तेरा नाम लिखा करते हैं......! Love Hindi poem

Image
दरख़्तों से गीरे पत्तों पर, तेरा नाम लिखा करते हैं......! जब भी तेरी याद आए, तेरी तस्वीर देखा करते हैं......! झुमने लगती है सुन के, फिज़ा भी अपनी मस्ती में...... तेरी याद में जब कोई, ग़ज़ल गुनगुनाया करते हैं.....! बरसने लगती है अ़ब्र से, चाहत की बूंदें जमीं पर..... ले कर तेरा नाम जब तुझे, वादियों में बुलाया करते हैं.....! गुलशन भी मचने लगता हैं, उन दिनों की याद में..... तेरी जुल्फों में जब हम, कोई फूल सजाया करते हैं.....! लहरा के आती है हवाएं, जब तुझे छु कर मेरे पास..... उसे अपनी सांसों में भर के, तुझे महसूस किया करते हैं.....! बड़ी मुश्किल से गुजरते हैं, फुर्कत के लम्हे तेरी याद में..., तेरे मिलने की दुआ रब से, हर पल हम मांगा करते हैं....!! दरख़्तों से गीरे पत्तों पर, तेरा नाम लिखा करते हैं......! जब भी तेरी याद आए, तेरी तस्वीर देखा करते हैं......! प्रभात....... तेरा मेरा साथ र हे 👫

आईना-ए-जिंदगी.....G...m.....Hindi poem

Image
हर रात को चाँद का, सिंगार नहीं मिलता......! हर डालीं को फूलों का, प्यार नहीं मिलता.....! अरमान बहोत होते हैं, इस दिल में पर.....! हर किसी को मन चाहा, संसार नहीं मिलता.....! कश्तियां तो बहोत फिरती है, साहिल की लहरों पर.....! यहां हर कसती को, किनारों का प्यार नहीं मिलता....! आशियाने बिखर जाते हैं, हवा के हलके झोंके से.....! हर किसी को चैन की, अटूट दिवार नहीं मिलती.....! ये जिवन काँटों से भरी, बगीया का एक गुलाब है.....! यहां हर गले के लिए, फूलों का हार नहीं मिलता....!* गीत बहोत होते हैं, होंठों पर जिवन के.....! पर हर गीतों को साज की, वो धार नहीं मिलता....! ये जिन्दगी छलावा है, बस‌ एक दिखावा है.....! यहां कभी किसी को, सच्चा एक यार नहीं मिलता....! हमनें यही सोचकर, सब्र कर लिया है "प्रभात....!" की यहां हर इंसान को, इंसान का प्यार नहीं मिलता....!!* सुप्रभात दोस्तों 🔆🙏 हंसते मुस्कुराते रहो 😊💖 प्रभात......

क्या मेरी दुनिया सज़ा लोगी तुम..... Hindi love poem ......

Image
लाखों की भीड़ में मुझे, क्या पहेचान लोगी तुम.. बढ़ा दूँ अपना हाथ जो  क्या थाम लोगी तुम.. जोड़ीया तो अक्सर,  बनती है आसमानो में... सातो जनम का साथ, क्या निभा लोगी तुम.. कहेते हैं मोहोब्बत बस, होती है एक ही बार.. क्या मेरे साथ सारी उम्र, बीता लोगी तुम.. अगर चला जाऊँ मैं कभी, किसी ओर दूर तुमसे.. क्या मेरे निशान पर, अपने कदम बढ़ा लोगी तुम.. मेरी तनहा जिन्दगी मे, तेरी ही कमी सी है.. बनकर दिल का हिस्सा  क्या मेरी दुनिया सजा लोगी तुम.. प्रभात...... तेरा मेरा साथ रहे 👫

कास मेरे पास एक ऐसी कलम होती..love Hindi poem

Image
कास मेरे पास एक ऐसी कलम होती.. जिससे मैं अपना नसिब लीख सकता.. तो मैं अपने नसिब में तेरा नाम लीख देता.. जो अक्सर तुम्हें मुझसे शिकायत होती थी.. के मैं तुम्हें याद नही करता.. दिन के हर गुजरते लम्हो में..  तुम्हें ढेरों पयगाम लीक देता..  तुम तो रूख मोड़ कर.. चल दिए दूसरी तरफ.. वरना खुशनुमा सा मैं अपनी..  मोहोब्बत का अंजाम लीख देता.. एक खूबसूरत सी सुबहा..  जो तुम्हारी मोहोब्बत से शुरू होती है.. ओर जो कभी ना ढलती.. एसी हर एक शाम लीख देता.. अपने दिल की किताब के..  हर पन्नों पर तुम्हारा नाम लीखता मैं.. हमारी बेपनाह मोहोब्बत का..  एक नया इतिहास मैं लीख देता.. करता हुं कितना तुमसे प्यार मैं..  ये बात आज सार-ए-आम लीख देता.. कास मेरे पास एक एसी कलम होती.. तो मैं अपने नसिब में मैं तेरा नाम लीख देता.. प्रभात...... तेरा मेरा साथ रहे 👫