घबराने से मसलें हल नहीं होते.....!!! Hindi suvichar

घबराने से मसलें हल नहीं होते, जो आज है वो कल नहीं होते..! ध्यान रखना इस बात का ज़रूर, किचड़ में सब कमल नहीं होते..! फायदा पहुंचाते हैं जो जिस्म को, मीठे अक्सर वो फल नहीं होते..! जुगाड़ करना पड़ता है हमेशा, रस्ते तो कभी सरल नहीं होते..! दर्द की सर्द हवाओं से बनते हैं जो, वो ठोस कभी तरल नहीं होते..! नफ़रत की खाद से जो पेड़ पनपते हैं, मीठे उसके कभी फल नहीं होते..! आपको आप से जो ज्यादा समझे, मां-बाप के सिवा और कोई नहीं होते...!! प्रभात............