हर रिश्तों से बढ़कर मां-बाप का रिश्ता......!!! Hindi suvichar

कभी आपने गौर किया की, हमारे सभी रिश्तों में, पुरुष का नाम पहले आता है...... जैसे कि.... दादा दादी नाना नानी मामा मामी काका काकी भाई बहन मौसा मौसी लेकिन एक रिश्ता ऐसा है, जिसमें पुरुष का नाम बाद में आता है..... और वो है, मां-बाप का रिश्ता.... क्योंकि मां-बाप का दर्जा, भगवान् के समान है..... इसलिए भगवान् के नाम में, स्त्रि का नाम पहले आता है.... जैसे कि... गौरीशंकर सियाराम राधाकृष्ण लक्ष्मी नारायण इस लिए मां बाप की कद्र करो, उनकी सेवा पुजा में आपको सारे भगवान् मिल जाएंगे.... प्रभात..........