जब क्रोध आए तो खुद को इतना कहना....!!! Hindi suvichar

जब क्रोध आए तो खुद को इतना कहना.... क्रोध सोमवार को आए तो, कहना की आज तो सप्ताह की शुरुआत है। आज क्रोध बिल्कुल नहीं करूंगा। जो मंगलवार को आए तो, बोलना अजी मंगल तो मंगलमय है। मंगल में अमंगल क्यों करूं। बुधवार को आए तो कहना की बुध तो शुद्ध है। इसे अशुद्ध क्यों करूं। गुरुवार को आए तो, आज तो गुरु का दिन है। मन को शांत ही रखना है। शुक्रवार को आए तो, कहना शुक्र को तो, शुक्रिया अदा करना है भगवान् का। शनिवार को आए तो, सोचना शनि के दिन, घर में क्यो आए शनिचर। रविवार को आए तो, कहना अजी छोड़ो आज तो, छुट्टी का दिन है। दोस्तों हर पल हंसते मुस्कुराते रहना, जिंदगी को ऐसे ही और बेहतर बनाते रहना, और हां क्रोध को तो खुद पर कभी आने ही ना देना...!! प्रभात.......