Posts

Showing posts from March 6, 2018

कभी खुशी तो कभी थोड़ा गम मिला है...... Hindi motivational poem

Image
कभी खुशी तो कभी थोड़ा गम मिला है...... जिंदगी से यारो हमें क्या कम मिला है..... ख्वाहिशें इंसान की कभी मरती नहीं..... जितना मिले लगे उतना ही कम मिला है..... बिना मेहनत के नसिबा भी चमकता नहीं..... आग में जले बिना सोना भी निखरता नहीं..... फूल चुनना है तो‌ कांटों की चुभन भी सहो..... यहां आसानी से कुछ भी हासिल होता नहीं.... याद कर लो जरा अपने वो बचपन के दिन..... बिना गीरे किसी ने भी चलना सिखा ही नहीं..... पलट कर देख लो जरा इतिहास के पन्नों को..... बिना हिम्मत के इतिहास किसी ने रचा ही नहीं.... ईश्वर से मांगना हो तो जोस-ए-जुनून मांग लो.... क्योंकी..... बिना मुश्किलों के वो भी परमात्मा बने ही नहीं.... प्रभात........

एक कली से भंवरे को यारों मोहब्बत हो‌ गई...... Hindi love story

Image
बाग में जब एक कली खिलने लगी...... देख भंवरे का दिल भी मचलने लगा...... खुलते ही पंखुड़ियों से खुशबू आने लगी..... देख भंवरा भी उसे गुनगुनाने लगा...... मंडराता रहा वो कली के इर्द गिर्द..... भंवरे पे चाहत का नसा छाने लगा..... देख दीवानें को अपनें कली भी मुस्कुराईं..... भंवरा भी मोहब्बत के तराने गाने लगा...... अपनी रंगत और महक उसपे वो लुटाने लगी..... भंवरा भी उसके प्रेम रस में अब डूबने लगा...... पहली ही मुलाकात दिल पे असर कर गई...... एक कली से भंवरे को यारों मोहब्बत हो‌ गई...... उनकी मोहब्बत चर्चे अब तो आम हो गये..... मिलन के सिलसिले दोनों के बढ़ाने ‌लगे..... बित‌ रहे थे हर‌ दिन उनके बड़ी खुशहाली से..... आने वाले ख़तरे से भी दोनों अंजान थे..... अंत में वो समय देखो आ ही गया..... बाग में माली फूल सारे चुनने लगा...... देख माली को अब वो घबराने लगी..... जुदाई के गम से आंसू बहने लगा...... ढूंढती रह गई भंवरे को कली...... कब डाली से टूटी उसे पता ही ना चला..... एक पल में ही जैसे वो गुमनाम हो गई..... क्यूं आखरि मुलाकात भी मुझे नसीब ना हुई..... जब आया भंवरा उस कली ...