कभी खुशी तो कभी थोड़ा गम मिला है...... Hindi motivational poem

कभी खुशी तो कभी थोड़ा गम मिला है...... जिंदगी से यारो हमें क्या कम मिला है..... ख्वाहिशें इंसान की कभी मरती नहीं..... जितना मिले लगे उतना ही कम मिला है..... बिना मेहनत के नसिबा भी चमकता नहीं..... आग में जले बिना सोना भी निखरता नहीं..... फूल चुनना है तो कांटों की चुभन भी सहो..... यहां आसानी से कुछ भी हासिल होता नहीं.... याद कर लो जरा अपने वो बचपन के दिन..... बिना गीरे किसी ने भी चलना सिखा ही नहीं..... पलट कर देख लो जरा इतिहास के पन्नों को..... बिना हिम्मत के इतिहास किसी ने रचा ही नहीं.... ईश्वर से मांगना हो तो जोस-ए-जुनून मांग लो.... क्योंकी..... बिना मुश्किलों के वो भी परमात्मा बने ही नहीं.... प्रभात........