मैं इसलिए मुस्कुरा लिया करता हूं....!!! Hindi suvichar

उलझने हैं बहुत, पर इन्हें सुलझा लिया करता हूं... फोटो खिंचवाने वक्त, मैं अक्सर मुस्कुरा लिया करता हूं... क्यूं नुमाइश करूं मैं, अपने माथे के शिकन की... मैं अक्सर मुस्कुरा कर, इन्हें मिटा दिया करता हूं... क्योंकि........... जब लड़ना है खुद को खुद से ही तो, हर जित में मैं कोई फर्क नहीं रखता हूं... हारूं या जीतूं इसका मुझे कोई रंज नहीं है... इसलिए........ कभी खुद को जिता देता हूं... तो कभी खुद से जीत जाता हूं... मैं इसलिए मुस्कुरा लिया करता हूं....!! प्रभात............