Posts

Showing posts from August 31, 2018

मैं किसी का बुरा न करू यह धर्म मेरा....... Hindi suvichar

Image
अच्छे के साथ अच्छे बनें, पर  बुरे के  साथ बुरे नहीं। 🌻💖 क्योंकि......... 💖🌻 हीरे से हीरा तो तराशा जा सकता है  🌻💖 लेकिन......... 💖🌻 कीचड़ से कीचड़  साफ  नहीं किया जा सकता । 🌻💖 कोई मेरा बुरा करे वो कर्म उसका। मैं किसी का बुरा न करू यह  धर्म मेरा। 💖🌻 प्रभात........

हर पल मुझे बस तेरा ख्याल आता है....... Hindi love poem

Image
हर पल मुझे बस तेरा ख्याल आता है.... दिल नहीं सुनता मेरी तेरी यादो में खो जाता है... बीते लम्हो को सामने लाकर बार बार दोहराता है... मैं मुस्कुराता हूँ फिर दिल तेरा दीवाना हो जाता है... इश्क में कमली हो गया हूँ हर जगह तू ही नजर आती है... पढ़ता हूँ किताबो को चेहरा तेरा सामने आ जाता है... याद करता हूँ वो पल जब तू हाल ए दिल सुनाती है... मैं मुस्कुराता हूँ फिर दिल तेरा दीवाना हो जाता है... तेरा साथ न होना अक्सर मुझे उदास कर जाता है... मुझे समझाकर हमेशा मेरा हमदर्द बन जाती है... तेरी इन्ही बातो पर मुझे बेेशुमार प्यार आता है... मैं मुस्कुराता हूँ फिर दिल तेरा दीवाना हो जाता है... रातो को जब तू मुझे दिल की धङकन सुनाती है... मेरा दिल तेरे दिल तक खिंचा चला आता है... मुझपे फिर तू अपने प्यार का हक जताता है... मैं मुस्कुराता प हूँ फिर दिल तेरा दीवाना हो जाता है... मेरी मुस्कुराहट को अपनी जिन्दगी बताती है... अपनी चाहतो को मुझपे लुटा जाती है... दुआ में रब से मेरी खुशियां मांग आती है... मैं मुस्कुराता हूँ फिर दिल तेरा दीवाना हो जाता है... नाराजगी में अपनी आँखों में अश्क ल...