वो आज ही का दिन था......!!! Hindi birthday poem

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे प्यारे दोस्त semnil Patel वो आज ही का दिन था, जब आप आये थे इस जहान में..... ढ़ेर सारी खुशियां आप, साथ लाये थे परिवार में...... किस्मत की लकीरों ने, आपको हमसे मिलाया...... हमारी खुशनसीबी की, आप जैसा दोस्त हमने पाया..... अच्छे और बुरे वक्त में, आपने दोस्ती का फ़र्ज़ निभाया...... तभी तो हर बार जुबां पर, बस आप ही का नाम आया...... तारीफ और क्या करूं, ये दोस्त मैं आपकी...... अपनी छोटी सी कविता में आपको शब्दों में है सजाया...... इस जन्म दिन के अवसर पर, आपके लिए यह तौफा है हमारा...... आप सदा खुश रहें दोस्त, यही रब से दुआ में हमने मांगा.......!! प्रविन..........✍ 🎂🍰🎂🍹🍫🍭🍹