Posts

Showing posts from January 11, 2020

वो आज ही का दिन था......!!! Hindi birthday poem

Image
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे प्यारे दोस्त semnil Patel वो आज ही का दिन था, जब आप आये थे इस जहान में..... ढ़ेर सारी खुशियां आप, साथ लाये थे परिवार में...... किस्मत की लकीरों ने, आपको हमसे मिलाया...... हमारी खुशनसीबी की, आप जैसा दोस्त हमने पाया..... अच्छे और बुरे वक्त में, आपने दोस्ती का फ़र्ज़ निभाया...... तभी तो हर बार जुबां पर, बस आप ही का नाम आया...... तारीफ और क्या करूं, ये दोस्त मैं आपकी...... अपनी छोटी सी कविता में आपको शब्दों में है सजाया...... इस जन्म दिन के अवसर पर, आपके लिए यह तौफा है हमारा...... आप सदा खुश रहें दोस्त, यही रब से दुआ में हमने मांगा.......!! प्रविन..........✍ 🎂🍰🎂🍹🍫🍭🍹

बिते कल का फ़साना......!!! Hindi bachpan poem

Image
गुज़रे दौर का, वो गुजरा जमाना...... याद आता है, बिते कल का फ़साना...... जहां इंसान भी थे, और इंसानियत भी, दिलों में रहता था, बस प्यार का तराना...... ख्वाहिशे कम थी, और ना जरूरतें ज्यादा, जितना मिले उतने में, खुश रहता घराना...... पापा की डांट और, मम्मी के प्यार से, बचपन भी बिता, अनुसासन में हमारा..... सामने मिल जाते जब कोई बड़े बुजुर्ग, आदर से सर हमारे वहीं झुक जाता..... घुमने निकलते थे जब हम पापा के संग, याद आता है सायकिल की घंटी बजाना..... बड़ी सादगी में ही बिता बचपन जो सारा, आज भी याद आता है वो गुजरा जमाना.....!!! प्रविन...........✍ Gujre daor ka, vo gujra jamana..... Yaad aata hai, bite Kal ka fasana..... Janha insan bhi the aur insaniyat bhi, Dilo me rahta that, bas Pyar ka tarana..... Khwahishe Kam thi aur na jarurate jyada, Jitna mile utne me, Khush rahta gharana..... Papa ki daant aur mummy ke pyar se, Bachpan bhi bita, aunsasan me humara..... Samne mil jate jab koi bade bujurg, Aadar se sar humare vanhi jhuk jata...