तुम्हारी आंखें.......!! Hindi love poem......
((👱))--प्रभात............ क्या कहती हैं........? मुझसे तुम्हारी आखें.........! क्या ढुढ़ती है........? मुझमें तुम्हारी आंखें..........! कोई इशारा तो दो........? जिससे ये उलझन सुलझे.........! कभी लगता है.........? कोई सवाल करती है तुम्हारी आंखें..........! कभी लगता है.........? कुछ केहना चाहती है तुम्हारी आंखें..........! फिर लगता है यू ही..........! अजनबी सी है तुम्हारी आंखें...........! कभी चाहती सी........ कभी भागती सी........ कभी उलझती सी....... कभी झांकती सी........ है तुम्हारी आंखें………. ((👸))-प्रतिभा............. तुम्हें हर पल, देखना चाहती है मेरी आंखें.........! हर पल तुम्हारा ही अक्स, ढूंढती रहती है मेरी आंखें........! अपनी चाहत को, इशारों मे...