तुम ही हो........!! Hindi love poem
मैने तुम्हे अपने, आशुओं की सुनाई......! पर मेरी हर मुस्कुराहट में तुम ही हो......! ◐🔰°°°💠◈💠°°°🔰◑ मैंने तुम्हे अपने, रातों की वजह नहीं बताई......! पर मेरे सपनों की खूबसूरती तुम ही हो.......! ◐🔰°°°💠◈💠°°°🔰◑ मैंने तुम्हे अपने, अहसास की बेताबी नहीं दिखाई.......! पर मेरे हर जज्बात की तिश्नगी तुम ही हो.......! ◐🔰°°°💠◈💠°°°🔰◑ मैंने तुम्हे अपनी, बीते कल से रूबरू नहीं करवाया.......! पर मेरे आज और आने वाले कल में तुम ही हो.......! ◐🔰°°°💠◈💠°°°🔰◑ मैंने तुम्हे अपने, लफ्जों में बसे शक्श से नहीं मिलवाया.......! पर मेरे हर लफ्ज की गहराई तुम ही हो.......! ◐🔰°°°💠◈💠°°°🔰◑ मैंने तुम्हे अपनी, यादों से दूर ही रहना सिखाया.......! पर मेरी हर याद में समायी तुम ही हो.......! ◐🔰°°°💠◈💠°°°🔰◑ मैंने तुम्हे अपनी, ...