Posts

Showing posts from January 16, 2019

मैं....और....वो.....!!! Hindi love poem

Image
                         मैं और वो.... मैं सुबहा की पहेली किरण हुं तो,              वो शाम सी मदहोश है.... मैं अगर रस का प्याला हुं तो,              वो मदिरा का कोस है.... मैं ईश्क नदियों सा हुं निर्मल तो,              वो प्यार सागर सा गहेरा है.... मैं धुंध अगर हुं ओस का तो,              वो चाँदनी का पहेरा है.... मैं अगर मंडराता बेताब भंवरा हुं तो,              वो गुलाब सी कमसीन कली है.... मैं जो ठहरा शांत सरोवर हुं तो,             वो उछलते झरने सी मंनचली है..…. मैं अगर दो नैंन हुं तो,   ...

वो कौन था जिसे, बेपनाह मोहब्बत थी तुमसे....??? Hindi sad love poem

Image
कभी जो याद आए, तो पुछना अपने दिल से.... वो कौन था जिसे, बेपनाह मोहब्बत थी तुमसे....? तुम्हारी एक सदा पर, जो दौड़ आया करता था.... तुमसे मिलने को हर पल, जो तड़पा करता था.... अपने एहसासों को, जो दिल में दबाए रखता था.... वो कौन था जिसे, बेपनाह मोहब्बत थी तुमसे....? वो जिसे फक्र था, तुम्हारे ही रूकसार से.... वो जिसे इश्क था, तुम्हारी ही एक मुस्कान से.... वो जिसे रब्ता था, तुम्हारे ही तसव्वुर से.... वो कौन था जिसे, बेपनाह मोहब्बत थी तुमसे....? वो जिसने कर दी तमाम उम्र, मोहब्बत में नाम तुम्हारे.... वो जिसने बहाए अक्श, ख्यालों में तुम्हारे.... वो जिसने पसंद किया था, हर अंदाज को तुम्हारे.... वो कौन था जिसे, बेपनाह मोहब्बत थी तुमसे....? वो जिसे पसंद थी, कही हर बात तुम्हारी.... वो जिसे पसंद था, मदहोश होना आंखों में तुम्हारी.... वो जिसे पसंद था, डांटना तुम्हारा और सज़ा तुम्हारी.... वो कौन था जिसे, बेपनाह मोहब्बत थी तुमसे....? वो जिसने भुला दिया, अपनी जिंदगी को मोहब्बत में तुम्हारे.... वो जिसने कर दी थी, अपनी हर एक दुआ नाम तुम्हारे.... वो...