हां मैं अपनी सारी जिंदगी, तेरे संग ही बिताना चाहता हूं.....!!!! Hindi love poem
मुस्कुराना चाहता हूं, खिलखिलाना चाहता हूं...... खुशियों के तराने, गुनगुनाना चाहता हूं......! ये सारा जीवन मैं, बस तेरे संग बिताना चाहता हूं.....! बस तू और मैं नहीं दुसरा कोई, संग बैठे हों कहीं अकेले में...... सुख-दु:ख की अपनी सारी बातें, तुझको सुनाना चाहता हूं......! है तुझसे ही लगाव मेरा, है तुझ पर ही ठहराव मेरा...... बिन बोले ही अपना प्यार, तुझको जताना चाहता हूं......! कभी आराम देकर तुझको, एक दिन की रोटी-सब्जी..... अपने हाथों से बनाकर, तुझको मैं खिलाना चाहता हूं......! बने तू मेरी संगीनी मेरी साथी, खयाल रखूं मैं तेरा सदा..... अपने जीवन के वो अंतिम पल भी, मैं तेरे संग ही बिताना चाहता हूं.....!! हां मैं अपनी सारी जिंदगी, ...