Posts

Showing posts from February 13, 2018

Happy valentine day Hindi poem ......

Image
🌹 ROSE DAY.... दे कर फूल गुलाब का तेरे दिल को दिल का एहसास दिया........! तुमने भी फिर मुस्कुरा के, मेरे गुलाब को स्वीकार किया.........! 💘 PROPOSE DAY...... कर दी फिर इजहार-ए-मोहब्बत मैंने, और तुमने भी ना कोई सवाल किया.........! कहां तुमने बस इतना ही मुझसे, मैंने भी इस पल का कबसे इंतजार किया.........! 🍫 CHOCOLATE DAY..... खिलाकर कैडबरी की चॉकलेट, हमने एक दूसरे का मुंह मीठा किया........! प्यार में मिठास ऐसी बनी रहे, यही रब से हमने दुआ किया........! 🐼 TADDY DAY.......  जब दिया तुझे उपहार टेडी बेयर का, तेरी मासूमियत का तब दीदार किया.......! तुझे खुशी से झूमता देख, मन मेरा भी मुस्कुराया किया.......! 👍 PROMISE DAY...... कसमें और वादें दे कर, जिंदगी भर साथ रहने का इरादा किया.......! इस प्यार को हम वफा से निभाएं, यही एक दुजे को हमने वचन दिया........! 🙇 HUG DAY..... लगाकर तुझे अपने गले से, दिल से दिल को भी हमने जोड़ दिया........! लब हमारे खामोश ही रहें पर, दिल ने धड़कनों से बात किया........! 💏 KISS DAY...... चुम लिया जब तेरे सुर्ख ...

Har roj subha tum aise aana......G..M ..Hindi poem

Image
*हर रोज सुबह तुम ऐसे आना।...!* *सबके लिए खुशियां तुम लाना...!* *ना रहे किसी के जिवन में अंधियारा,* *तुम ऐसी आशा की किरणों को लाना...!* *ना रूठे कोई अपना अपनों से,* *तुम ऐसे दिलों में प्यार भर जाना...!* *रहे अमन-चैन मेरे वतन में* *ऐसी खुशियों की बयार तुम लाना...!* *जब हो मस्जिद में अजान और जयकारों से गूंजे शिवाला,* *भक्ति भाव से भीगे मन ऐसी आस्था तुम दिलों में जगाना....!* *हर रोज सुबह तुम ऐसे आना।...!* *सबके लिए खुशियां तुम लाना...!* प्रभात......

Tera singar Banu beauty Hindi poem

Image
तेरे हुस्न-ए-जमाल की, मैं मिसाल बनूं...... तू जब संवरने लगे, मैं तेरा सिंगार बनूं....... बिखरी लटे जब तेरी, सुलझाने लगे, तेरी जुल्फों में लिपट के, गजरे का हार बनूं...... यूं तो डूब गया हूं मैं तेरी इन झील सी नशीली आंखों मे, पर नशा मुझ पर तब और चढ़े, जब तेरी आंखों का मैं काजल बनूं....... तेरे चेहरे की सोभा मेरी जान, तब और भी बढ़ जाएगी, जब तेरे माथे की बिंदिया का, मैं चमकता सितारा बनूं....... तेरे सुर्ख लब चुमने को, मैं हर पल बेताब रहूं जानम, पी लूं तेरे होंठों के जाम, बन के लाली जब तेरे होंठों से लगूं...... तमन्ना तो यही है के, एक पल भी तुझसे ना दूर रहूं, तुझसे यूं लिपटा ही रहूं मैं, जब तेरे गले का हार बनूं...... मन मुग्ध हो जाता है, तेरी चुड़ियों की आवाज से, तेरी छुवन मुझे मिले जाए, जब तेरे हाथों का मैं कंगन बनूं...... तेरे कदमों की हर आहट में मिठी सी झनकार बजे, पैरों की तेरे बन के पायल जब में तेरे साथ चलूं..... बन जाऊं मैं तेरे तन का लिबास, और तुझमें ही खोया रहूं, बचाए जो तुझे हर बूरी नजर से, वो टीका मैं तेरा बनूं...... तुझे देख लोग यही कहे, जैसे उतर ...

Beti ki bidai Hindi poem

Image
बेटी की बिदाई....! घड़ी ये कैसी आई है, बाबुल के घर से आज बिदाई है.....! बचपन गुजरा जिस आंगन, उस आंगन से आज बिदाई है......! चलना सीखा जिसकी ऊंगली पकड़ के, उस पिता की गोद से आज बिदाई है......! सुना के लोरी जिसने सुलाया था, उस मां के आंचल से आज बिदाई है.......! बांधी बरसों जिस हाथ में राखी, उस भाई से आज बिदाई है.......! बांटें सुख-दु:ख के पल जिन संग, उन सखियों से होना आज पराई है.......! छोड़ के बाबुल की बगिया, घर पिया का अब सजाना है........! रित ये ना जाने कैसी बनाई है, बाबुल कहते हैं बेटी अब तू पराई है.......! प्रतिभा.......