Happy valentine day Hindi poem ......

🌹 ROSE DAY.... दे कर फूल गुलाब का तेरे दिल को दिल का एहसास दिया........! तुमने भी फिर मुस्कुरा के, मेरे गुलाब को स्वीकार किया.........! 💘 PROPOSE DAY...... कर दी फिर इजहार-ए-मोहब्बत मैंने, और तुमने भी ना कोई सवाल किया.........! कहां तुमने बस इतना ही मुझसे, मैंने भी इस पल का कबसे इंतजार किया.........! 🍫 CHOCOLATE DAY..... खिलाकर कैडबरी की चॉकलेट, हमने एक दूसरे का मुंह मीठा किया........! प्यार में मिठास ऐसी बनी रहे, यही रब से हमने दुआ किया........! 🐼 TADDY DAY....... जब दिया तुझे उपहार टेडी बेयर का, तेरी मासूमियत का तब दीदार किया.......! तुझे खुशी से झूमता देख, मन मेरा भी मुस्कुराया किया.......! 👍 PROMISE DAY...... कसमें और वादें दे कर, जिंदगी भर साथ रहने का इरादा किया.......! इस प्यार को हम वफा से निभाएं, यही एक दुजे को हमने वचन दिया........! 🙇 HUG DAY..... लगाकर तुझे अपने गले से, दिल से दिल को भी हमने जोड़ दिया........! लब हमारे खामोश ही रहें पर, दिल ने धड़कनों से बात किया........! 💏 KISS DAY...... चुम लिया जब तेरे सुर्ख ...