Posts

Showing posts with the label funny poem

भैया मोदी की सरकार में, लोगों का बड़ा बुरा हाल है...... Hindi funny poem

Image
आज कल लोगों की जुबां पर, बस यही तकिया कलाम है...... भैया मोदी की सरकार में, लोगों का बड़ा बुरा हाल है...... नोटबंदी से अभी उभरे ही थे, की GST ने मचाया बवाल है..... कभी भरा रहता था बटुआ, १०००, ५०० की हरीयाली से..... आब तो खाली बटुए में भी, जैसे पड़ गया अकाल है..... हो जाती थी कमाई खूब, कभी रिश्र्वत के बाजार से..... अब तो रिश्र्वत के नाम से ही, चढ़ जाता बुखार है...... बड़ी मेहनत से भरी थी  तिजोरी जो काले धन से...... पल में ही रद्दी बना डाला ऐसी ये मोदी सरकार है...... भ्रष्ट नेता और लोगों की  अब गलती नहीं यहां दाल है...... ना खाए और ना खानें ‌दे मोदी की ऐसी दहाड़ है..... आज कल लोगों की जुबां पर, बस यही तकिया कलाम है...... भैया मोदी की सरकार में, लोगों का बड़ा बुरा हाल है...... नमो-नमो..... प्रभात........