एक नजर की जुस्तजू में, तुझे देखता हूं मैं.... कब तू मुझे समझेगी, बस यही सोचता हूं मैं.... ❣❣❣❣💖❣❣❣❣ करीब से गुजरती हो तो, मचल उठता है दिल.... न जाने किस तरह रोज, खुद को रोकता हूं मैं.... ❣❣❣❣💖❣❣❣❣ तेरे हुस्न की चांदनी में, मेरा इश्क हुआ रोशन.... चांद के साये को दरिया में, बहुत तकता हूं मैं... ❣❣❣❣💖❣❣❣❣ इन मदभरी जुल्फों में, खो जाऊंगा एक दिन.... ...