इतनी हसीन महोब्बत को, रब क्यूं तोड़ना........चाहेगा........? Hindi love poem
तू ही बता जुबां पर मेरे, कोई और नाम क्यूं......आयेगा......? तू ही बता दिल मेरा, तेरे सिवा किसी और को क्यूं.....चाहेगा......? जिंदगी सिर्फ एक ही है, जो मैं तेरे नाम कर.....चुका.....! तू ही बता जिंदगी में मेरी, भला कोई और क्यूं......आयेगा.....?* आवज मेरी एक ही है, जो सिर्फ तेरे ही गीत......गाती है......! तू ही बता नगमा मेरा, फिर किसी और के गीत क्यूं.......गायेगा......? हर धडकन मेरी, हर धडकन पे लिखा सिर्फ तेरा ही......नाम है......! तू ही बता इन धडकनों को, भला कोई और क्यूं.......धडकायेगा.......? आंखों में तेरा चेहरा, या तेरा चेहरा ही मेरी.......आंखें है.......! तू ही बता भला इन आंखों में, कोई और चेहरा क्यूं.......समायेगा........? सजदे में रो रो कर बस, एक तेरी ही खातिर दुवा.......मांगी......! तू ही बता सजदों की ऐसी सिद्दत, कोई और क्या.......पायेगा.......? कहते है महोब्बत एक ख्वाब है, जो इक दिन टूट......जायेगा........! तू ही बता भला इतनी हसीन महोब्बत को, रब क्यूं तोड़ना........चाहेगा........? प्रभात.......... तेरा मेरा साथ रहे 👫 ...