Posts

Showing posts from June 6, 2018

इतनी हसीन महोब्बत को, रब क्यूं तोड़ना........चाहेगा........? Hindi love poem

Image
तू ही बता जुबां पर मेरे, कोई और नाम क्यूं......आयेगा......? तू ही बता दिल मेरा, तेरे सिवा किसी और को क्यूं.....चाहेगा......? जिंदगी सिर्फ एक ही है, जो मैं तेरे नाम कर.....चुका.....! तू ही बता जिंदगी में मेरी, भला कोई और क्यूं......आयेगा.....?* आवज मेरी एक ही है, जो सिर्फ तेरे ही गीत......गाती है......! तू ही बता नगमा मेरा, फिर किसी और के गीत क्यूं.......गायेगा......? हर धडकन मेरी,  हर धडकन पे लिखा सिर्फ तेरा ही......नाम है......! तू ही बता इन धडकनों को, भला कोई और क्यूं.......धडकायेगा.......? आंखों में तेरा चेहरा,  या तेरा चेहरा ही मेरी.......आंखें है.......! तू ही बता भला इन आंखों में, कोई और चेहरा क्यूं.......समायेगा........? सजदे में रो रो कर बस, एक तेरी ही खातिर दुवा.......मांगी......! तू ही बता सजदों की ऐसी सिद्दत, कोई और क्या.......पायेगा.......? कहते है महोब्बत एक ख्वाब है, जो इक दिन टूट......जायेगा........! तू ही बता भला इतनी हसीन महोब्बत को, रब क्यूं तोड़ना........चाहेगा........? प्रभात.......... तेरा मेरा साथ रहे 👫 ...

अनमोल वचन....... Hindi suvichar

Image
जीवन में जो न है तेरा, तू क्यों उसकी चाह में रोता है.........! 💞◽◽◽◾◾◾ यह वो जीवन है, जाहा रंक भी राजा होता है.........! 🌹◾◾◾◽◽◽ वक़्त रुकता नहीं, चलता ही रहता है.........! 💞◽◽◽◾◾◾ किस्मत भी कभी, किसी की सोती नहीं........! 🌹◾◾◾◽◽◽ हो अगर नज़र अछी तो, भगवान भी इंसान में भी नजर आता है........!!! 💞◽◽◽◾◾◾ 🙏जय गणेश देवा 🙏 प्रभात.......... हंसते मुस्कुराते रहो दोस्तों 😊  

क्या तू मेरा प्यार है.....!!! Hindi love poem......

Image
💞 क्या तू मेरा प्यार है.........         जो करता है दिन-रात दुआएँ,         क्या तू मेरा प्यार है......!         जो नींद से जगाता है,         तन्हाई में हँसाता है......!         हँसते-हँसते रूलाता है,         बन के स्मृति आँखों में कैद हो जाता है.......! 💞क्या तू मेरा प्यार है..........         जो मुझ पर हक जताता है,         दुनिया की परवाह किए बगैर मुझे अपनाता है......!         करता है जो दिन-रात दुआएँ,         मेरी खैरियत की......! 💞क्या तू मेरा प्यार है...........        जो लड़ जाता है दुनिया से,        थाम लेता है जो मुझे......!        मुसीबतों के भँवर में कहता है जो,        मैं निभाऊँगा सदा साथ तेरा......! 💞क्या तू मेरा प्यार है............        जिसके ल...