मुझको चरणों में तुम्हारे, एक ठिकाना चाहिए.........! इस जिन्दगी के वास्ते, कुछ आबदाना चाहिए........! हनुमत चरणों में तुम्हारे एक ठिकाना चाहिए.........! नित प्रति दिन सेवा करूँ तेरे चरणों में रह कर.........! चरणों के स्पर्श का प्रभु, कुछ तो बहाना चाहिए........! हनुमत चरणों में तुम्हारे, एक ठिकाना चाहिए........! रुद्र की माला के साथ, नाम लेता रहूं दिन रात.........! बस तुम्हारे नाम का, मुझको तराना चाहिए.........! हनुमत चरणों में तुम्हारे, एक ठिकाना चाहिए..........! ता उम्र दिल में रहेगी, प्रभु सूरत आपकी..........! इस काम का मुझे भी, थोडा मेहनताना चाहिए..........! हनुमत चरणों में तुम्हारे, एक ठिकाना चाहिए..........! दुनिया की चकचोर में, गाफिल न हो जाऊं कही..........! मुझको तुम्हारे प्यार का, रिश्ता पुराना चाहिए..........! हनुमत चरणों में तुम्हारे, एक ठिकाना चाहिए..........! अब जा सकता नहीं, चरणों को तेरे छोड़ के.........! केवल तुम्हारे नाम का, मुझको खजाना चाहिए.........! हनुमत चरणों में तुम्हारे, एक ठिकाना चाहिए............!! ...