Posts

Showing posts from June 30, 2018

बिटिया....... Hindi daughter poem

Image
घर आने पर जो, दौड़ के पास आये..................! उसे कहते हैं बिटिया............ दूर जाने पर जो, बहुत रुलाये...........................! उसे कहते हैं बिटिया............ सबकुछ सह कर जो, अपने दु:ख छुपाये.....................! उसे कहते हैं बिटिया............ पति की हो कर भी जो, पिता को न भूल पाये.................! उसे कहते हैं बिटिया............ मीलों दूर होकर भी जो, पास होने का एहसास दिलाये.......! उसे कहते हैं बिटिया............ पिता के लिए अनमोल होती है  होती है उनकी प्यारी बिटिया..................! प्रभात..............

रोने लगी आज वो, ये कहते हुए.......!! Hindi love poem

Image
रोने लगी आज वो, ये कहते हुए................              सुनो जानु........... ((👸)):::::{{💞 💏 💞}} एतबार नही मुझे  अपनी किस्मत पर..........…! 💖 तुम आँखों से मेरी  आँसू तो ना बहाओगे............? 💜      बेइंतेहा मुहब्बत है तुमसे, पर डर सा लगता है.............! 💙 कभी मेरी छोटी सी खता पर, तुम मुझसे रूठ तो ना जाओगे............? ((👱))::::{{💞💏 💞}} पोंछकर उसके आँसूओ को, मैंने अपने पास बुलाया.............! 💖 सिने से लगाकर, अपनी धडकनो को सुनाया..............! 💜 कहा मैने सुनो मेरी धडकने  क्या कहती हैं...............! 💙 सुनकर मेरी धडकनो को  महबूब मेरा मुस्कुराया...............!  💚        कहा मैने ऐ मेरी जान, आँखों में ये आँसू अच्छे नहीं लगते...............! 💛 और ये कहते हुए उन आँसूओ को, मैंने अपने लबो पे सजाया................! 💖 कहा मैने कैसे छोड़ दूं तुम्हें, कोई वजह तो बताओ................? 💜 उस खुदाने तुम्हें सिर्फ और सिर्फ, मेरे लिए है  ...