Posts

Showing posts from April 12, 2018

सामने तुम बैठी रहो, मैं तेरा दीदार करूं.........! Hindi love poem

Image
सामने तुम बैठी रहो, मैं तेरा दीदार करूं.........! जुबां खामोश रहे, आँखों से मैं बात करूं........! भूल के ये सारी दुनिया, बस तुझमें ही मैं खोया रहूं........! उलझ जाऊं इन जुल्फों में, उम्र भर इनमें मैं कैद रहूं.........! बिखरने लगो जब बाहों में, जी भर फिर तुमसे प्यार करूं........! थर थाराते लबों को चुम, चाहत के नसे में मैं चूर रहूं........! दहेक जाए तेरे जिस्म की आग, इतना तुझे मैं मदहोश करूं.........! धड़कने बेताब हो रूह से मिलन की जब शुरुआत हो........! ताउम्र याद रह जाए ये रात इन हसीन पलों को यादगार करूं.........!! प्रभात...... तेरा मेरा साथ रहे 👫

प्यार तो रब की अनमोल सौगात है...... Hindi suvichar

Image
प्यार तो रब की अनमोल सौगात है...... प्यार एक हसीन लम्हा है, उसको जीने वाला चाहिए.......... प्यार एक सपनों की दुनिया है, उसमें रहने वाला चाहिए.......... प्यार एक विश्वास है, उसे निभाने वाला चाहिए.......... प्यार एक खुशी है, जिसको‌ बांटने वाला चाहिए............ प्यार एक बेजुबान शब्द है, उसे समझने वाला चाहिए............ प्यार एक आशिकी है, जिसका साथ निभाने वाला चाहिए......... प्यार‌ एक गम है, जिसमें कोई आंसू पोंछने वाला चाहिए......... प्यार एक सात सूरो का संगम है, जिसमें ताल मिलाने वाला चाहिए.......... प्यार एक दीवानगी है, जिसमें खो जाने वाला चाहिए........ प्यार एक राज है, जिसको समझने वाला चाहिए.......... प्यार एक नादानी है, उससे बचाने वाला चाहिए.......... प्यार एक खामोशी है, उसे पढ़ने वाला चाहिए........... प्यार‌ एक हिरा है, जिसे तरासने वाला चाहिए.......... प्यार एक एहसास है, जिसको महसूस करने वाला चाहिए........ प्यार एक अधूरा शब्द है, जिसे पूरा करने वाला चाहिए........... प्यार एक रिश्ता है, जिसे दिल से जोड़ने वाला चाहिए.......... प्यार एक...

उम्मीद...... Hindi love poem....

Image
कहने को तो एक छोटा सा, लफ्ज है......उम्मीद.......! पर जीने के लिए, बहुत काम आती है....उम्मीद........! फासलों में रहने वालो का, साथ निभाती है.....उम्मीद.........! और फिर मिलने की आस, दिल में जगाती है......उम्मीद.........! किसी खास शक्श के बिना, जिन्दगी का गुजारा कहां.........! दूर रहकर भी उसकी यादों को, खूब महकाती है.....उम्मीद.........! जब कभी लगता हो कि, शायद ना मिल पाएंगे हम..........! किसी ना किसी बहाने से, करीब ले आती है.....उम्मीद.........! कभी वक्त काटे ना कटे और, सब कुछ बेगाना सा लगे..........! तब एक अलग ही ऐहसास बनके, दिलों को बहलाती है......उम्मीद..........! इसलिए मेरे यारों हमेशा, उम्मीद का दामन थामे रखना..........! देर से ही सही पर सच्चे प्यार से, एक दिन जरूर मिलवाती है......उम्मीद.........!! प्रभात........

मिलना हमारा अब तो, उस रब के ही हाथ है.........! Hindi sad love poem....

Image
मैं सुबह तो वो शाम है........! मैं सूरज तो वो चाँद है........! मिलना हमारा अब तो, उस रब के ही हाथ है.........! हुई जब मोहब्बत हमें, हर बात से अंजान थे.........! इश्क के दुश्मन क्यूँ, दुनिया में आजाद हैं.........! मिलते हैं जब भी हम, दुनिया से छुपते छुपाते..........! लगता हमें जैसे की, हम बड़े गुनाहगार है..........! खटकते हैं क्यूँ हम, लोगों की आँख में...........! अपराध बस यही की हमें एक दुजे से प्यार‌ है.........! पूजते‌ है ज़हां लोग, राधा और श्याम को.........! वहीं प्रेमियों को देख, क्यूं करते आंख लाल है........? प्रभात........ तेरा मेरा साथ रहे 👫