Posts

Showing posts from May 12, 2018

आकर मुझे फिर एक बार, सीने से लगा ले न माँ.......!! Mother's day poem

Image
आकर मुझे फिर एक बार, सीने से लगा ले न माँ..............! अपना चँदा,अपना सूरज,अपना राजा बेटा, कहे कर फिरसे मुझे बुला ले न माँ.............! बहोत रोया हूं मैं, तेरे आँचल से बिछड़ कर...........! वो गुद-गुदिया कर के बचपन वाली, फिरसे मुझे हसा दे न माँ............! याद आता है तेरा वो मुझे, अपने हाथों सै खिलाना...............! आ कर अपने हाथों से दो निवाले, मुझे तू खिला दे न माँ.................! माँ तेरी गोद का सहारा, फिर से मुझे देदे.........................! बरतन में दिखाती जो तू मेरी सूरत, वो आईना मुझे दे न माँ...............! माँ आ के सुना दे तू, वो लोरि मेरे बचपन की................! एक बार फिर से चैन की नींद, मुझे तू सुला दे न माँ....................! रोज तकता हूं आसमान के, सारे सितारों को...........................!                           आज किसी एक सितारे मे तू, अपनी सूरत दिखा दे ना माँ.............! आकर मुझे फिर एक बार, सीने से लगा ले न माँ.....................! दोस्तों ईश्वर ह...

हर रोज मेरे ख्वाबों में, एक चेहरा आता है.....!! Hindi love poem

Image
हर रोज मेरे ख्वाबों में, एक चेहरा आता है.............! लबों पर मुस्कान लिए, थोडा वो शरमाता है.............! शायद वो मेरे लिए ही, बनी है यारों.............! हर वक्त मेरा दिल, यही दोहराता है............! नींद में मेरा दिन, जैसे निकलता है..............! आंख खुलते ही, मेरा दिल घबराता है.............! रात के इंतजार में, पूरा दिन कट जाता है..............! कब शाम ढले............? कब आंख लगे..............? कब उसका दीदार हो..............? यकीन नहीं होता की, कोई अनदेखा भी अपना बन जाता है...............! हर रोज मेरे ख़्वाबों में, एक चेहरा आता है..............!!! प्रभात........... तेरा मेरा साथ रहे 👫