Posts

Showing posts from April 16, 2018

जी करता है.......!! Hindi love poem

Image
जी करता है....... जी करता है........ तेरे लिए कभी सावन से, मांगकर बहार लाऊं.........! तो कभी रात में नाचती परियों का, चुरा कर निखार लाऊं........! तेरा मासूम चेहरा,नादान आँखें, जिन्हें देख जी करता है.........! कभी जाऊं और खुद से मांगकर, तेरे लिए  दुआएं हजार लाऊं........! इस मखमली सी रात में, ये टिमटिमाते तारे कह रहे है इशारों में.......! इन सितारों से बना तेरे लिए, एक खुबसूरत सा हार लाऊं........! तू जो देख ले बस एक नजर, कभी मेरी तरफ भी प्यार से.........! खुद को गिरवी रख मै,   तेरे लिए जिन्दगी की खुशियां तमाम लाऊं........!! तेरा मेरा साथ रहे 👫 प्रभात........

पुछती है वो पगली......?? Hindi love poem..

Image
((👸))👉पुछती है वो पगली......?? सुनो तुम्हें मुझसे, इतनी चाहत क्यूं है........?? मैंने कहा एक तमन्ना हैं, तुम्हें पाने की..........! वो कहती है......... हर वक्त उदास क्यों रहते हो.........?? मैनें कहा कोशिश है, तुम्हें हर खुशी दिने की.........! वो कहती है.......... हर वक्त सोचते क्यों रहते हो........?? मैनें कहा आदत हो गई है तुम्हें ख्यालों में अपना बनाने की.........! वो कहती है........... मैं न मिली तो..........?? मैनें कहा तो तम्मना है ये जिन्दगी मिटाने की..........! वो कहती है.......... तुम्हें क्या मिलेगा मर कर..........?? मैनें कहा एक उम्मीद की अगले जन्म में तुम्हें पा लेने की.........!! तेरा मेरा साथ रहे 👫 प्रभात..........

अनमोल विचार......G....M.... Hindi suvichar...

Image
👉 कुछ अच्छी और सच्ची बातें....॥👌 👌शाम को थक कर, टूटे झोपड़े में सो जाता है....... वो मजदूर जो शहर में, ऊंची इमारतें बनाता है........! 👌अमीर की बेटी, पार्लर में जितना दे आती है........ उतने में गरीब की बेटी, अपने ससुराल चली जाती है........! 👌कल एक इन्सान  रोटी मांगकर ले गया....... और करोड़ों कि दुआयें दे गया,  पता ही नहीँ चला की,  गरीब वो था की मैं.........! 👌दीदार की तलब हो तो  नजरें जमाये रखना......... क्यों कि 'नकाब' हो, या 'नसीब' सरकता जरूर है........! 👌गठरी बाँध बैठा है  अनाड़ी........ साथ जो ले जाना था, वो कमाया ही नहीं.........! 👌मैं उस किस्मत का, सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ........ वो रोज़ जोड़ती है, मुझे फिर से तोड़ने के लिए..........! 👌जिस घाव से, खून नहीं निकलता......... समझ लेना वो ज़ख्म, किसी अपने ने ही दिया है.........! 👌बचपन भी कमाल का था खेलते खेलते चाहें........ छत पर सोयें या ज़मीन पर,  आँख बिस्तर पर ही खुलती थी.........! 👌हर नई चीज, अच्छी होती है........ लेकिन दोस्त पुराने ही, अच्छे ह...