मनुष्य की जीवन यात्रा......!!! Hindi suvichar

जब मनुष्य जन्म लेता है तो, उसके पास सांसें तो होती है, पर उसका कोई नाम नहीं होता... और,,, जब मनुष्य की मृत्यु होती है तो, उसके पास नाम तो होता है, पर सांसें नहीं होती.... इसी सांसें और नाम के, बीच की यात्रा को जीवन कहते हैं.... ना किसी के अभाव में जीयो.... ना किसी के प्रभाव में जीयो.... यह जिंदगी आपकी है, अपने स्वभाव से जीयो.....!!! प्रभात.........