तब होती है मानवता शर्मसार........ Hindi suvichar
💖 जो मां-बाप जन्म देते हैं, और अपनी औलाद को, समाज के काबिल बनाते हैं...........! 💖वही औलाद जब अपने मां-बाप को, वृद्धाश्रम छोड़ कर चली आती है.......…! 💠तब होती है मानवता शर्मसार........ 💖सड़कों पर जब गरीब मजबूर लोग, सर्द भरे हालातों में ठिठुरते हैं..........! 💖उन्हें देखकर भी जब, किसी का दिल मदद के लिए नहीं पिघलता है.........! 💠तब होती है मानवता शर्मसार.......... 💖जब लोग आंखें बंद कर के, अपने चिर-परिचित लोगों पर भरोसा करते हैं..........! 💖और जब वही लोग भरोसा तोड़ के, उनकी इज्जत से खिलवाड़ करते हैं...........! 💠तब होती है मानवता शर्मसार............ 💖जब किसी दुर्घटना में, किसी व्यक्ति को मदद की आवश्यकता होती है..........! 💖और वहां खड़े तमाम लोग, मूक-दर्शक बनकर एक दूसरे को ...