Posts

Showing posts from February 17, 2018

आज दिन इतवार का है....G....M ....Hindi poem

Image
आज सुबह बड़ी सुकून की है.... ना ऑफिस की ना चिंता काम की है.... क्योंकी आज दिन इतवार का है....! श्रीमती के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है.... पुरा दिन जो बिताना उनके साथ है.... क्योंकी आज दिन इतवार का है....! आज फुर्सत के हर लम्हें बडे़ ही प्यारे हैं.... जो श्रीमती जी के साथ गुजरने वाले हैं.... क्योंकी आज दिन इतवार का है....! ख्वाहिश आज शाम बाहर घुमाने ने की है.... सिनेमा के बाद होटल की फरमाइश जो है.... क्योंकी आज दिन इतवार का है.... घर में हर तरफ छाया आज खुशी का माहोल है..... बित गये दिन काम काज के आज दिन आराम का है क्योंकी आज दिन इतवार का है.... 🔆सुप्रभात 🔆 😍शुभ दिन रविवार 😊

Meri Jaan ho tum .....love Hindi poem

Image
मेरी जान हो तुम....॥ आँखों की चमक ,  इन पलकों की शान हो तुम....... चेहरे की हंसी,  लबो की मुस्कान हो तुम....... धडकता है दिल सिर्फ, तुम्हारी ही आरजू में....... फिर कैसे ना कहुं.....के  मेरी जान हो तुम....॥  देखा नही जो अबतक,  वो ख्वाब हो तुम....... दिल में बसे एहसासो का,  अरमान हो तुम, मेरे ज़हन में रहती हो, हर पल ख्याल की तरह, फिर कैसे ना कहुं.....के मेरी जान हो तुम,..॥ मेरी कमल की जुबान,  मेरी पहेचान हो तुम, दिल पर जो लीख दिया, वो नाम हो तुम, हर शब्द बहकने लगते हैं, बस एक तेरे नाम से, फिर कैसे ना कहुं,....के, मेरी जान हो तुम....॥,  मेरी जीने की वजा,  धड़कनों की आन हो तुम,  साया बनकर चले जो,  मेरा वो हमसाया हो तुम, तनहाई से मुझे, तुमने ही तो निकाला, फिर कैसे ना कहुं.....के  मेरी जान हो तुम....॥ प्रविन.......✍ मेरा साथ रहे 👫💞 Ankho ki chamak, In palkon ki shaan ho tum...... Chehre ki hansi, labo ki muskan ho tum..... Dhadkta hai Dil sirf, Tumhari hi arzo...