प्रेरणा दायक एक छोटी सी कहानी...... G......M....... Hindi suvichar
एक बच्चा धूप में फटे पुराने जूते के साथ, प्लास्टिक की गेंद खेल रहा था.......... वहां से गुजरते लोग उस बच्चे को, और उसके फटे जूते को देख रहे थे.......... एक सज्जन की नजर जब, उस बच्चे पर पड़ती है........... तब उस बच्चे के फटे पुराने जूते देख, वह सज्जन दु:खी हो जाता है........... और बजार से नये जूते लाकर, उसे कहता है लो बेटा इसे पहन लो......... बच्चा भी खुशी से उछल पड़ता है, और जूते पहन लेता है.......... फिर उस बच्चे ने पलटकर, उस सज्जन का हाथ थामते हुए कहा........ क्या आप भगवान् हो.......? इतना सुनते ही वह सज्जन चौंक गया, और कहा नहीं बेटा नहीं मैं भगवान् नहीं हूं........... बच्चा फिर मुस्कुराया और कहा, तो जरूर आप भगवान् के दोस्त होंगे.......... क्योंकि कल मैंने भगवान् से कहा था, की मुझे नये जूते दिलाने को.......... यह सुनकर सज्जन मुस्कराने लगा, अब वो सज्जन जान चुके थे की ........... भगवान् का दोस्त बनना, कोई मुश्किल काम नहीं............ पर हम क्या हैं............???? आज ये सवाल खुद से हम जरूर करें........... सायद आज हमें जवाब मिल जाए.............