अनमोल विचार..... Hindi suvichar......
🔘 अपना दर्द सबको न बताएं, क्योंकि............... 🔘मरहम एकाध के घर में होगा, पर नमक हर एक घर में होता है..........! 🔘कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर..............! 🔘मेरा अपना साया भी मुझे, धूप में आ कर मिला............! 🔘आईना कब किसी को, सच बता पाया है............! 🔘जब देखा दायां तो, बायां ही नजर आया है.............! 🔘ये न पूछना जिंदगी कब खुशी देती है, क्योंकि................... 🔘शिकायतें तो उन्हें भी होती है, जिन्हें जिंदगी सबकुछ देती है............! 🔘वहम था की सारा बाग़ अपना है, पर....................... 🔘तूफ़ान के बाद पता चला की, सूखे पत्तों पर भी हक हवाओं का है...........!!! जिंदगी के हर पहलू में, हंसते मुस्कुराते रहिए.......... क्योंकि................. ...