एक लड़की जो मुझे देख मुस्कुराती है.....!!! Hindi love poem
एक लड़की न जाने क्यू, मुझे देख मुस्कुराती है.... जब मैं उस को बुलाऊं तो, न जाने क्यूं इतराती है.... जब जब मैं उसको देखूं तो, मैं यही सोचा करता हूं.... लगता है मुझे जैसे की, उसकी याद सताया करती है.... उसको देखना मुझे अच्छा लगता है.... और मुझे देख वो भी मुस्कुराती है.... मैं जब उससे कहता की.... मैं तुमसे प्यार करता हूँ.... फिर वो मुझे पागल दीवाना बताती है.... जब कभी मैं उदास हो जाया करता हूं.... आकर मेरे पास मुझे खूब हंसाती है.... जब मैं उसकी चोटी खीच सताऊं तो.... कुछ देर के लिए वो रूठ जाया करती है.... प्यार की बाते जब समझी वो तो, मुझे वो अपना खुदा बताती है.... छोड़कर ...