Posts

Showing posts with the label mother poem

मां तेरा प्यार ये कैसा है.....???? Hindi mother poem

Image
घुटनों पर रेंगते रेंगते, कब अपने पैरों पर खड़ा हो गया.... मां तेरी ममता की छांव में, न जाने कब मैं बड़ा हो‌ गया..... काला टीका, दुध मलाई, आज भी सब कुछ वैसा है..... मैं ही मैं दिखूं हर जगह, मां तेरा प्यार ये कैसा है.....? सीधा-साधा, भोला-भाला, और थोड़ा सैतान भी हूं...... कितना भी बड़ा हो जाऊं मैं, तेरे लिए तो आज भी मां मैं बच्चा हूं.....!! Miss you mom😥 प्रभात..........

वो ममता का आंचल...... Mother Hindi poem

Image
वो ममता का आंचल, वो बचपन की यादें......! बहुत आद आती है, वो बिते दिनों की बातें.......! कभी होती थी सुबह, मां की प्यारी पुकार से.......! छुप जाते थे फिर हम, मां की गोद में.......! जब नहलाती थी मां, अपने ही हाथों से.......! तन मन निखर जाता था, मां की प्यारी दुलार से.......! भुख क्या होती है कभी, उसका पता ही न चला......! वक्त पे जो मां खिलाती थी, निवाला अपने ही हाथ से......! बित जाता था पुरा दिन, स्कूल और खेलकूद में.......! नींद आती मां की थपकियों, और लोरी की मीठी तान से.......! वो ममता का आंचल, वो बचपन की यादें......! बहुत आद आती है, वो बिते दिनों की बातें.......! प्यारी मां....... प्रभात......

माँ तेरी याद में. . . . . Hindi mother poem

Image
माँ की थपकीयो ने रात को, मुझे चैन की नींद सुलाया....! सुबह हुई तो माँ ने सर पे, हथ फेर के मुझे जगाया.....! पलकें खुलते ही माँ का वो, मुस्कुराता चेहरा नजर आया.....! चुम के माथे को माँ ने, मुझे बेटा कहे कर बुलाया.....! लिपड के अपनी माँ से, उस पल मैं बडा ही हर्षाया.....! अपनी माँ की सूरत में मानो, मुझे रब ही नजर आया......! गोद में उसकी सर रख कहा, माँ मुझे तू कुछ देर और सोने दे.....! बहने लगे आँखों से आँसू, पर माँ से उसे छुपाता रहा......! टूटना जाये कहीं ये ख्वाब मेरा, बस यही दुआ मैं मांगता रहा......!! माँ तेरी याद में....... प्रभात......