प्रेम सरल तो ईश्वर के लिए भी न था.....!!! Hindi suvichar

तपस्या अगर पार्वती की थी, तो प्रतीक्षा शिव की भी रही होगी.... आंखों में आंसू माता सीता के थे, तो मिलने की तड़प भगवान् राम में भी रही होगी.... राधा और मीरा अगर श्री कृष्ण को पा ना सकी, तो उनके बिना अधूरे भगवान् श्री कृष्ण भी रहे होंगे.... प्रेम तो ईश्वर के लिए भी सरल नहीं था, तो हम इंसानों के लिए सरल कैसे होगा.... प्रभात.........