बस इतना कहेना है तुमसे,...... Hindi love poem

बस इतना कहेना है तुमसे, हर पल तुम मेरे साथ ही रहना.......! बिते जिंदगी तेरी बांहों में, सुख दु:ख हमें मिलकर है सहेना.......! वाद-ए-वफा की सारी कसमें, हम निभाएंगे प्यार की हर रस्में.........! रंग जीवन में खुशियों के भर ने, हम लाएंगे हर फूल को चुन के.........! मैं बन जाऊं तेरे प्यार की बदरी, बूंद बनकर तुम चाहत की बरसाना..........! रहे सलामत प्यार हमारा, रब से हर दिन दुआ यही करना.........! बस इतना कहेना है तुमसे, हर पल तुम मेरे साथ ही रहना.......! प्रतिभा.......... तेरा मेरा साथ रहे 👫