कहां बोलना है और कहां बोल जाते हैं.......!!! Hindi suvichar
कहां पर बोलना है और, कहां बोल जाते हैं......... जहां खामोश रहना है, वहां मुंह खोल जाते हैं........ कटा जब शीश सैनिक का तो, सभी खामोश रहते हैं.......... पर कट जाए एक सीन पिक्चर का तो, हम सारे बोल जाते हैं........... ये कुर्सी वाले देश को खा जाए, तो भी कोई कुछ नहीं कहता........... मगर एक रोटी की चोरी हो जाए तो, सारे बोल जाते हैं............ नई पीढ़ी के ये बच्चे यूं तो, जमाने भर की सुन लेते हैं........... पर मां-बाप कुछ बोले तो, सामने बोल जाते हैं.......... प्रभात.........