वो एक हसीन सपना.......!!! Hindi love poem
वो एक हसीन सपना, जिसे मै बार बार देखना चाहती हूं.... जब तुम मेरे ख्वाबो में आते हो और कहते हो कि कहो ना मै तेरा हूं.... वो तेरा आना दिल पे दस्तक दे जाना, तेरे हाथो कि छुवन का वो एहसास, वो प्यार से तेरे कंधे पे मेरा सर रखना, तेरा मुझको बांहो में समेटना, मेरी उलझी हुई लटो को सुलझाना, वो मेरे मेहंदी से रचे हाथो कि लाली, ...