सीधी सी बात है, और पते की भी.....!! Hindi suvichar
मीठी सी सुबह के लिए, नमकीन रात ज़रूरी है....... 💖🌻🌱🌱🌱🌱 सच्ची मुस्कुराहट के लिए, आंख में आंसू ज़रूरी है...... 💖🌻🌱🌱🌱🌱 पागल हैं हम, जो समझते ही नहीं...... 💖🌻🌱🌱🌱🌱 खुशियों के लिए, परेशानीयां भी बेहद जरूरी है..... 💖🌻🌱🌱🌱🌱 और फिर, कौन रब को याद करता है..... 💖🌻🌱🌱🌱🌱 जो गम ना होता जिंदगी में, 💖🌻🌱🌱🌱🌱 सच, सुकून के लिए, उतार चढ़ाव जरूरी है...... 💖🌻🌱🌱🌱🌱 मुस्कुराओ के, दिक्कतें खुद चल के पास आई है..... 💖🌻🌱🌱🌱🌱 क्योंकि...... 💖🌻🌱🌱🌱🌱 मजबूत बनाने के लिए, खुद से लड़ना जरूरी है...... 💖🌻🌱🌱🌱🌱 मेरी गलतीयां भी, मुझको बेहद प्यारी है दोस्तों...... 💖🌻🌱🌱🌱🌱 दुनिया की नजरों में जो सही था, उसने दुनिया में जगह बनाई है..... 💖🌻🌱🌱🌱🌱 पर शायद गलतियां ही है, जो रब के करीब लाई है...... 💖🌻🌱🌱🌱🌱 सीधी सी बात है, और पते की भी..... 💖🌻🌱🌱🌱🌱 कुछ पाने के लिए, कुछ खोना पड़ता है...... 💖🌻🌱🌱🌱🌱 बहुत आसान है पाना मंजिलें सारी, निकल पड़ो रास्तों पर अभी के अभी...... 💖🌻🌱🌱🌱🌱 उत्तम बनने...