Posts

Showing posts with the label motivation poem

अच्छे कर्मों से अपनी पहचान बना लेना.....!!! Motivation poem

Image
प्यार के दो अल्फाज़, तुम मुस्कुरा के बोल देना... कोई रुठे जो तुमसे, तो उसे प्यार से मना लेना... रब की इस दुनिया में, सबकी किस्मत एक सी कहां... दिखे जो कोई बेबस, तो उसे गले से लगा लेना.... बेशक तुम रहना, खुशियों की महफ़िल में.... पर दर पे जो कोई आए, तो उसे मायूस ना लौटा देना.... सिर्फ दौलत से ही नहीं  अच्छे कर्मों से होती है पहचान.... अपने अच्छे कर्मों से, तुम अपनी पहचान बना लेना.... कभी घमंड ना करना, तुम अपनी हैसियत पर... एक इंसान ही हो तुम, इंसानियत का फ़र्ज़ अदा कर देना.... प्रविन..........

कभी हिम्मत न हारो... थोड़ा वक्त तो लगता है....!!! Hindi motivation poem

Image
पानी को बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है....! ढले हुए सूरज को निकालने में वक्त लगता है...! थोड़ा धीरज रख थोड़ा और जोर लगाते रहना, ज़ंग लगे दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है...! कुछ देर रूक कर फिर से चल पड़ना तू, हर ठोकर के बाद संभलने में वक्त लगता है...! बिखरेगी वहीं चमक तेरे वजूद से, तू महसूस करना, टूटे हुए मन को संवारने में थोड़ा वक्त तो लगता है...! जो तुने कहा कर के दिखाएगा एक दिन, यकिन रखना, गरजते हुए बादल को भी बरसने में वक्त लगता है...! आज गम का अंधेरा है तो कल सुख सूर्य भी होगा, परमात्मा को भी तुझे जानने में थोड़ा वक्त तो लगता है...!! प्रभात...........

सुकून-ए-जिंदगी...... Motivation poem......

Image
सुकून-ए-जिंदगी कहां किसी को मिल पाती हैं...! ख्वाहिशों को पुरा करते करते उम्र बित जाती है...! निकल पड़ते हैं रोज घर से उम्मीदों का हाथ थामें, पर रेत की तरह मुठ्ठी से उम्मीद भी फिसल जाती है...! हंसती रहती है मजबूरीयां हालात को देख के, जरूरत की खातिर तो ईज्जत भी बिक जाती है...! तरसते रहते हैं नींद को मखमली बिस्तर पे सोने वाले, बेहतर कल की आस में थक के कई गरीब सो जाते हैं...!! प्रभात...........

मिलेगी कामयाबी एक दिन......!! Hindi Motivation poem

Image
उलझनों और कश्मकश में, उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूं...............! ए जिंदगी तेरी हर चाल के लिए, मैं दो चाल लिए बैठा हूं...............! लुत्फ़ उठा रहा हूं मैं भी, आंख-मिचौली का..............! मिलेगी कामयाबी एक दिन, हौसला कमाल का लिए बैठा हूं...............! चलो मान लिया, दो-चार दिन नहीं मेरे मुताबिक..............! गिरेबान में अपने, सुनहरा साल लिए बैठा हूं...............! ये गहराईयां, ये लहरें, ये तुफान, तुम्हें मुबारक..............! मुझे क्या फिक्र, मैं कश्तीया और दोस्त बेमिसाल लिए बैठा हूं.............!! सुप्रभात दोस्तों 🔆🙏 प्रभात............

Motivation Hindi shayari......

Image
कभी जिंदगी खुद के, हिसाब से तो जी कर देख........! औरों को देख मायूस होना छोड़, कभी अपने अंदर भी तो झांक कर देख.........! तेरी कमियां और खुबियां, जब तुझे पता चल जाएगी..........! हर रास्ते तेरे आसान होंगे, हर मंजिल तुझे तब पास नजर आएगी..........! पहोंचेगा जब तू कमियाबी के शिखर पर, वहीं लोग तुझे तेरे कदमों में नजर आएंगे..........! सुप्रभात दोस्तों 🔆🙏 प्रभात.........

कभी खुशी तो कभी थोड़ा गम मिला है...... Hindi motivational poem

Image
कभी खुशी तो कभी थोड़ा गम मिला है...... जिंदगी से यारो हमें क्या कम मिला है..... ख्वाहिशें इंसान की कभी मरती नहीं..... जितना मिले लगे उतना ही कम मिला है..... बिना मेहनत के नसिबा भी चमकता नहीं..... आग में जले बिना सोना भी निखरता नहीं..... फूल चुनना है तो‌ कांटों की चुभन भी सहो..... यहां आसानी से कुछ भी हासिल होता नहीं.... याद कर लो जरा अपने वो बचपन के दिन..... बिना गीरे किसी ने भी चलना सिखा ही नहीं..... पलट कर देख लो जरा इतिहास के पन्नों को..... बिना हिम्मत के इतिहास किसी ने रचा ही नहीं.... ईश्वर से मांगना हो तो जोस-ए-जुनून मांग लो.... क्योंकी..... बिना मुश्किलों के वो भी परमात्मा बने ही नहीं.... प्रभात........