खूबी मेरी सोना की....!! Hindi love poem
💖खूबी मेरी सोना की....!!💖 क्या क्या बातें वो अपनी तेहरीर में लिखती है...!! एक नई तकदीर मेरी तकदीर में लिखती है....!! 💙💛°°°°❖💞❖°°°°💛💙 वो ऐसी हमदर्द है की अपने प्यार के सारे लफ्ज़, मेरे हाथों की लकीर में लिखती है....!! 💙💛°°°°❖💞❖°°°°💛💙 कोई राज छुपाना पसंद नहीं शायद उसे, वो अपना हर ख्वाब खुली ताबीर में लिखती है....!! 💙💛°°°°❖💞❖°°°°💛💙 मैं उसका एक मन चाहा कैदी हूं इस लिए, नाम मेरा वो अपनी जुल्फों की जंजीर में लिखती है.......