अनमोल विचार.... ।
👉 ॐ प्रभु कहते हैं........🙏 होती आरती, बजते शंख, पूजा में सब खोए हैं...........! ∝━══💖══━∝ मंदिर के बाहर भी तो देखो, भूखे बच्चे सोए हैं..............! ∝━══💜══━∝ एक निवाला इनको देना प्रसाद मुझे चढ़ जाएगा..............! ∝━══💛══━∝ मेरे दर आ कर ओ मांगने वाले तुझे बिन मांगे ही सब मिल जाएगा.............!!! ∝━══💚══━∝ परमात्मा के आगे अच्छा दिखने की कोशिश मत करो.... बल्कि....... परमात्मा को जो अच्छा लगता है वो करो.... क्योंकि...... आप की भले नज़र ना हो उसपर, पर आप पर हमेशा वो नज़र रखता है...... जय श्री हरि 🙏 प्रभात............