Posts

Showing posts with the label Birthday poem

उसे मोहब्बत कहूं या मेरी तक़दीर....!! Hindi birthday poem

Image
उसे मोहब्बत कहूं या मेरी तक़दीर, उसे जिंदगी कहूं या मेरे हाथों की लकीर... हर खुशी मेरी उससे बावस्ता है, वो "प्रतिभा" है मेरी मैं हूं उसका "प्रविन"... 💞🍫🍰🎈🎂🎈🍰🍫💞 आज सुबह में कुछ अलग ही बात है, जैसे खुशियां ही खुशियां हर तरफ है... आज के दिन ही वो आई थी इस जहां में, जिसे रब ने लिखा है मेरे नसीब में.... पा कर उसे मैं मुकम्मल हुआ, मेरी जिंदगी को उसका सहारा मिला... साथ हमारा यूं ही बना रहे हमेशा हर सुख दु:ख हम दोनों संग रहें... कभी दूर ना मैं उस से रहूं और ना दूर वो मुझसे रहे, जन्मदिन मैं उसका हर साल यूं ही मनाता रहूं.... उसे खुशियों के उपहार मैं देता रहूं, ता उम्र मैं ‌बस उसे ही प्यार करता रहूं... 💠💕💕🎂💕💕💠 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरी जिवन संगिनी "प्रतिभा", हमेशा तुम हंसती मुस्कुराती रहो, जिसका मैं पूरा प्रयास करता रहूंगा...!! प्रविन......... तेरा मेरा साथ रहे 👫💞

वो आज ही का दिन था......!!! Hindi birthday poem

Image
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे प्यारे दोस्त semnil Patel वो आज ही का दिन था, जब आप आये थे इस जहान में..... ढ़ेर सारी खुशियां आप, साथ लाये थे परिवार में...... किस्मत की लकीरों ने, आपको हमसे मिलाया...... हमारी खुशनसीबी की, आप जैसा दोस्त हमने पाया..... अच्छे और बुरे वक्त में, आपने दोस्ती का फ़र्ज़ निभाया...... तभी तो हर बार जुबां पर, बस आप ही का नाम आया...... तारीफ और क्या करूं, ये दोस्त मैं आपकी...... अपनी छोटी सी कविता में आपको शब्दों में है सजाया...... इस जन्म दिन के अवसर पर, आपके लिए यह तौफा है हमारा...... आप सदा खुश रहें दोस्त, यही रब से दुआ में हमने मांगा.......!! प्रविन..........✍ 🎂🍰🎂🍹🍫🍭🍹

जन्म दिन की ढेरों शुभकामनाएं.......!!! Happy birthday poem

Image
कुछ खास ही है दिन आज, मेरे प्यार का जन्मदिन है आज....... उमर हो सौ साल की, दिल मांगे दुआ यही...... तू सदा हंसता रहे, तू सदा सलामत रहे...... किस्मत तेरी सितारों सी चमकती रहे, कामयाबी कदम तेरे चूमती रहे...... सौगात खुशीयों की मिलती रहे, अरमान तेरे पूरे होते रहे...... अपनों का सदा तुझे साथ मिले, हर बुरी बलाओं से तू दूर रहे...... दुआओ भरा हाथ सबका तेरे सर पे रहे, तेरी दुनिया सदा जन्नत सी आबाद रहे...... दोनों जहान की रौनक तू बने, तेरा हर ख्वाब पूरा होने रहे...... प्यार करु मैं तुझे इतना की, मेरी उमर तुझे लग जाए........ मुबारक हो तुझे मेरे 'प्रभात' के, हरबार तेरा जन्मदिन मैं मनाती रहुं....... जन्म दिन की ढेरों शुभकामनाएं....... हमेशा हंसते मुस्कुराते रहो तुम...... प्रतिभा......... तेरा मेरा साथ रहे 👫

Birthday Hindi poem......

Image
   🎈={{ HAPPY BIRTHDAY DEAR } }=🎈                     आज का दिन बड़ा ही खाश‌ है.....                मेरी मोहब्बत का जन्म दिन जो आज है.....                   ((👸)):::::🍫{{🎂}}🍫:::::((👱))                 जिसके आने से रोशन हुई मेरी जिंदगी,                मेरे लिए तो रब की वो अनमोल सौगात है.....           🎈🎈💞:::::::🎉((👸))🎉::::::::💞🎈🎈          क्या तारीफ करूं उसकी अपने अल्फाजों में यारों.....               ...