Posts

Showing posts from March 19, 2019

मुझे तो बस एक तुम्हारा साथ चाहिए.....!!! Hindi love poem

Image
मुझे तो बस एक तुम्हारा ही साथ चाहिए, थामने के लिए मुझे तुम्हारा हाथ चाहिए, छोड़ तो ना दोगे तुम मुझे बीच राह में कहीं? बिन तुम्हारे ना सुबह और ना शाम चाहिए, जिस बारिश के बीच बस तुम ही हो संग मेरे, मुझे तो सावन की वही बरसात चाहिए, आओगे तुम जिस रात ख्वाबों में मेरे करीब, जीवन में बस वो ही सपनों वाली रात चाहिए, ना साँसों की ज़रुरत ना ज़रुरत धड़कनों की, हर पल हर घड़ी बस तेरा ही दीदार चाहिए, गम नहीं गर हासिल ना हो खुशियाँ मुझको, मुझे बस सिर्फ तू और तू ही हर बार चाहिए.......!! प्रविन..........✍️ तेरा मेरा साथ रहे 👫💞 Mujhe to bas ek, tumhara hi sath chahiye, Thamne ke liye, tumhara hath chahiye, Chhod to na doge, tum mujhe bich raah me kanhi.? Bin tumhare na, subha na sham chahiye, Jis baris ke bich, Bas tum hi ho sang mere, Mujhe to sawan ki, Vahi barsat chahiye, Aaoge tum jis raat, Khwabon me mere karib, Jivan me bas vahi, Sapno wali raat chahiye, Na sanson ki jarurat, Na jarurat dhadkano ki, Har pal har ghadi bas, Tera hi ...

आओ रे कन्हाई संग खेलें आज होली........!!! Hindi Holi poem

Image
गीत फागुन के गाये हमजोली, आओ रे कन्हाई संग खेलें आज होली... भीगे मोरी चोली भीगे रे चुनरिया, रंग दो न तुम मुझे आज ऐसे सांवरिया... रंग लीए कबसे बैठी है राधा रानी, आओ रे कन्हाई संग खेलें आज होली... गीत फागुन के....... तुमसे तो मेरा हर जन्मों का नाता, कृष्ण के बिना राधा नाम भी तो आधा... कहे को बलम अब करते हो देरी, आओ रे कन्हाई संग खेलें आज होली... गीत फागुन के....... तुमरी तो है सारी दुनिया दीवानी, हमरे लिए तो तुम्हीं हो दुनिया हमारी... फिर दूर कैसे रहे दिये से ये बाती, आओ रे कन्हाई संग खेलें आज होली... गीत फागुन के........ सूना है मधुबन सूनी है ये गलियां, तुम बिन तो आज खिली नहीं कलियां... अंखियों से नीर और बहाओ ना मोरी, आओ रे कन्हाई संग खेलें आज होली... गीत फागुन के......... भर पिचकारी रंग दो न तुम मोहे, तुम बिन ना भाये ये फागुन भी मोहे... प्रित रंग में रंंगी हूं मैं श्याम तेरी, आओ रे कन्हाई संग खेलें आज होली... गीत फागुन के........... प्रभात......... होली पर्व की शुभकामनाएं