Posts

कास मेरे पास एक ऐसी कलम होती..love Hindi poem

Image
कास मेरे पास एक ऐसी कलम होती.. जिससे मैं अपना नसिब लीख सकता.. तो मैं अपने नसिब में तेरा नाम लीख देता.. जो अक्सर तुम्हें मुझसे शिकायत होती थी.. के मैं तुम्हें याद नही करता.. दिन के हर गुजरते लम्हो में..  तुम्हें ढेरों पयगाम लीक देता..  तुम तो रूख मोड़ कर.. चल दिए दूसरी तरफ.. वरना खुशनुमा सा मैं अपनी..  मोहोब्बत का अंजाम लीख देता.. एक खूबसूरत सी सुबहा..  जो तुम्हारी मोहोब्बत से शुरू होती है.. ओर जो कभी ना ढलती.. एसी हर एक शाम लीख देता.. अपने दिल की किताब के..  हर पन्नों पर तुम्हारा नाम लीखता मैं.. हमारी बेपनाह मोहोब्बत का..  एक नया इतिहास मैं लीख देता.. करता हुं कितना तुमसे प्यार मैं..  ये बात आज सार-ए-आम लीख देता.. कास मेरे पास एक एसी कलम होती.. तो मैं अपने नसिब में मैं तेरा नाम लीख देता.. प्रभात...... तेरा मेरा साथ रहे 👫

पलकों के हसीन ख्वाब लिए....! G..n...Hindi poem

Image
पलकों के हसीन ख्वाब लिए, आई है रात सुहानी.... सितारों से भरे आसमान में, चांद निकलने की है तैयारी..... रात रानी के फूलों से, महक उठी फिज़ा ये सारी..... जुगनू ओ ने अपनी रोशनी से, रात्रि की सोभा ओर बढ़ाई.... दादी भी सुना रही बच्चों को, परियों की सुंदर कहानी.... कहीं दूर से आ रही मां की, लोरी की मिठास है प्यारी.... नींद से बोझल ‌ईन आंखों को, सुलाने आई है नींदीया रानी.... दिन भर के काम काज से, जब थक गई ये दुनिया सारी.... सुकून की नींद ले कर, आई है ये रात सुहानी.... प्रभात.....

जब बात चले चाहत की..... Hindi love poem

Image
      जब बात चले चाहत की तब, नाम मेरा तुम ले लेना...                       कह देना एक है पागल दिवाना,                            जो मुझपे ही मरता है.....                           मुझे उससे प्यार नही पर,                   वो बेइन्तीहां प्यार मुझसे ही करता है.....                          मेरी खुशियों मे खुश रहता,                    मेरे दुःख से वो भी दुखी हो जाता है.....                     मेरे चेहरे की एक मुस्कान के लिए,                            वो कुछ भी कर जाता है.....       ...

आज दिन इतवार का है....G....M ....Hindi poem

Image
आज सुबह बड़ी सुकून की है.... ना ऑफिस की ना चिंता काम की है.... क्योंकी आज दिन इतवार का है....! श्रीमती के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान है.... पुरा दिन जो बिताना उनके साथ है.... क्योंकी आज दिन इतवार का है....! आज फुर्सत के हर लम्हें बडे़ ही प्यारे हैं.... जो श्रीमती जी के साथ गुजरने वाले हैं.... क्योंकी आज दिन इतवार का है....! ख्वाहिश आज शाम बाहर घुमाने ने की है.... सिनेमा के बाद होटल की फरमाइश जो है.... क्योंकी आज दिन इतवार का है.... घर में हर तरफ छाया आज खुशी का माहोल है..... बित गये दिन काम काज के आज दिन आराम का है क्योंकी आज दिन इतवार का है.... 🔆सुप्रभात 🔆 😍शुभ दिन रविवार 😊

Meri Jaan ho tum .....love Hindi poem

Image
मेरी जान हो तुम....॥ आँखों की चमक ,  इन पलकों की शान हो तुम....... चेहरे की हंसी,  लबो की मुस्कान हो तुम....... धडकता है दिल सिर्फ, तुम्हारी ही आरजू में....... फिर कैसे ना कहुं.....के  मेरी जान हो तुम....॥  देखा नही जो अबतक,  वो ख्वाब हो तुम....... दिल में बसे एहसासो का,  अरमान हो तुम, मेरे ज़हन में रहती हो, हर पल ख्याल की तरह, फिर कैसे ना कहुं.....के मेरी जान हो तुम,..॥ मेरी कमल की जुबान,  मेरी पहेचान हो तुम, दिल पर जो लीख दिया, वो नाम हो तुम, हर शब्द बहकने लगते हैं, बस एक तेरे नाम से, फिर कैसे ना कहुं,....के, मेरी जान हो तुम....॥,  मेरी जीने की वजा,  धड़कनों की आन हो तुम,  साया बनकर चले जो,  मेरा वो हमसाया हो तुम, तनहाई से मुझे, तुमने ही तो निकाला, फिर कैसे ना कहुं.....के  मेरी जान हो तुम....॥ प्रविन.......✍ मेरा साथ रहे 👫💞 Ankho ki chamak, In palkon ki shaan ho tum...... Chehre ki hansi, labo ki muskan ho tum..... Dhadkta hai Dil sirf, Tumhari hi arzo...

I LOVE YOU tu likh mujhe.....Hindi love poem.....

Image
कागज में तेरी यादों के किस्से तू लिख मुझे...!! जो हो सके तो प्यार के वो ढाई अक्षर लिख मुझे...!! तेरे बिना यहां सिर्फ धुंध है हर जगह, तेरी गली में कैसी खिली है धूप तू लिख मुझे...!! कभी गुस्सा हो जाऊँ तो तू रूठ ना जाना, तेरे जो भी हो नाराजगी मुझसे वो तू लिख मुझे...!! कोई और चेहरा तो बसा नहीं तेरे सिवा इन पलकों में, खुद दे सके जो तसल्ली मेरे दिल को वो तू लिख मुझे...!! मेरी जिन्दगी तो अभी हर रस्ते से अंजना है, कंहा कंहा पडे हैं तेरे कदम वो तू लिख मुझे...!! अभी तक तो कोई जवाब दिया नहीं है तुने मुझे, तुझे क्या पसंद है कितना चाहती है तू मुझे, तो इन चार पंक्तियों के वो जवाब तू लिख मुझे...!! Call से या msg से जवाब मुझे नहीं चाहिए, तेरे हाथ से ही कागज में वो जवाब तू लिख मुझे...!! दिल मेरा बहोत तड़प रहा है वो प्यार के तिन शब्द सुनने के लिए, बस तेरे ही हाथ से "I LOVE YOU" तू लिख मुझे...!! प्रभात....... ➍➭ß तेरा मेरा साथ रहे 👫

Dhundhta hun har roj subha ko ......G...M Hindi poem....

Image
🙏🔆सुप्रभात मेरे दोस्तों 🔆🙏 Dhundhta hun har roj subha ko, Par wo subha kanhi nazar nahi aati..... Sunna chahun murge ki bang ko, Par wo avaaz bhi kanhi nahi aati..... Charo taraf hai bas sor saraba, Mandir se shankhnaad bhi nahi aati..... Galiyan bhi ab to suni pad gai, Kanhi prabhatferi bhi nazar nahi aati..... Bajte Hain gharon me sirf filmy gane, Kirtan ki Dhun bhi kanhi se nahi aati..... Badal te waqt ke sath badal Raha hai insan, Maa-baap ke charnon me zhukte sis bhi nazar nahi aate..... Dhundhta hun har roj subha ko, Par wo subha kanhi nazar nahi aati..... Pravin.........✍️ ढूंढ़ता हूं हर‌ रोज सुबह को, पर वो सुबह कहीं नजर नहीं आती...... सुनना चाहूं मुर्गे की बांग को, पर वो आवाज़ भी कहीं नहीं आती...... चारों तरफ है बस शोर शराबा, मंदिरों से अब शंखनाद भी नहीं आती..... गलियां भी अब तो सुनी पड़ गई, कहीं प्रभातफेरी भी नजर नहीं आती...... बजते हैं घरों में सिर्फ फिल्मी गाने, किर्तन की धून भी कहीं से नहीं आती...... बदलते व...