Posts

लोग.......!!! Hindi suvichar

Image
अपने अजीब अंदाज पे इतराते हैं...लोग.. खुद की फजीहत पे मुस्कराते हैं...लोग.. पलकों में जख्मों को पनाह देते हैं, और अश्कों से दर्द बतलाते हैं...लोग.. जिन हाथों में हिज्र की जंजीरें डाल आये, उनकी लाशों पे मातम मनाते हैं...लोग.. मंदिर पराया है और मस्जिद भी है ग़ैर, यहां खुद को ही ख़ुदा बताते हैं...लोग.. अपनें ख्यालों को महफूज रखना यारों, यहां चिरागों को भी तबियत से बुझाते हैं...लोग..!! प्रभात........

बेटी बोझ नहीं है ये दुनिया को बताओ न पापा.....!!! Hindi daughter poem

Image
सुबह की सैर पर मुझे, अपने साथ ले चलो न पापा... चलते चलते मैं थक गई हूं  मुझे गोदी में उठा लो न पापा... रात के अंधेरे से मुझे डर लगता है, अपने सीने से लगा लो न पापा... मम्मा तो सो गई है, आप ही थपकियां देकर मुझे सुलाओ न पापा... स्कूल तो पूरी हो गई है, अब काॅलेज भी जाने दो न पापा... पाल पोस कर अपने बड़ा किया है, अब खुद से तो जुदा मत करो न पापा... डोली में जब बिठा ही दिया है, अब आंसू तो मत बहाओ न पापा... आपकी मुस्कान अच्छी है, एक बार मुस्कुराओ न पापा... आपने मेरी हर बात मानी है, बस एक बात और मान जाओ न पापा...! इस धरती पर बोझ नहीं है बेटी, ये बात दुनिया को बताओ न पापा....!!! प्रभात.........

बस तुम ही तुम......!!! Hindi love poem

Image
आस में तुम,      एहसास में तुम,            मेरी हर सोच में तुम, बस तुम ही तुम.............…! सवाल में तुम,      जवाब में तुम,            मेरे हर ख्याल में तुम, बस तुम ही तुम..............! सुकून हो तुम,      जुनून हो तुम,           मेरा तो मज़मून भी तुम, बस तुम ही तुम..............! नज़र में तुम,     सफ़र में तुम,          मेरे हर पल में तुम, बस तुम ही तुम..............! बंदगी हो तुम,      सजदा भी तुम,           मेरी हर दुआ में तुम, बस तुम ही तुम.............! प्रभात........... तेरा मेरा साथ रहे 👫💞

दिल जब घबराये तो.....!!! Hindi suvichar

Image
दिल जब घबराये तो, खुद को एक किस्सा सुना देना... जिंदगी कितनी मुश्किल क्यूं ना हो, थोड़ा मुस्कुराना देना.... आसानी से सब-कुछ हासिल हो तो, उसकी कदर कहां होती... जरूरी है कुछ पाने के लिए, कुछ गवां देना... जाहिर है मुसीबतों में, अपना साथ कोई नहीं रहता... चुप रह लेना बेशक, आंख से एक कतरा बहा देना.... शिकायतें सिर्फ दिल मैला करती है, और कुछ नहीं.... आसान है गले मिल कर कभी, सब-कुछ भूला देना.... बीते दौर की बातें याद कर के, क्या हासिल होगा यार.... क्या ज़रुरी है कल की याद में, आपने आज को सजा देना.... कुछ कमियां हम सब में है, ये जानते है हम सब..... बहुत बड़ी बात है की, किसी के ऐब को बेवजह छुपा देना.... है दुनिया में सुखनवार, और भी बहुत सारे... दुआ यही रब से, सब के दिल दिल से मिला देना... प्रभात........

सुबह की नर्म धूप में......!!! Hindi good morning poem

Image
सुबह की नर्म धूप में, मन यही कहता है.! कहीं से आ जाए वो, जिसका इंतजार हमें रहता है.! बातें हो प्यार भरी, और थोड़ी सी शरारत हो.! जिंदगी की उलझनों में, थोड़ी सी तो राहत हो.! बैठे हों हम साथ साथ, और कहे वो आज कितनी सर्दी है.! चाय के प्याले से उठते धूएं में, पुछे की चाय कितनी मीठी हो.? वक्त गुजर जाए कुछ ऐसा, यही दिल की ख्वाहिश है.! सर्दीयों के इस मौसम में, उनके बगैर तन्हाई है....!!! प्रभात........ तेरा मेरा साथ रहे 👫 💞

लोगों में थोड़ी मुस्कुराहट बांट लेना.....!!! Hindi suvichar

Image
हो सके तो लोगों में थोड़ी, मुस्कुराहट बांट लेना..... रिश्ते नातों में थोड़ी, सरसराहट बांट लेना..... नीरस सी गुज़र जाये ना, कहीं ये जिंदगी सारी..... थोड़ी सी इसमें, शरारत बांट लेना..... जहां भी देखो ग़म में, बहते आंसुओं की धार है..... थोड़ा सा सब में, हरारत बांट लेना..... नहीं पुछता आज कोई, एक दूजे को.... वक्त मिले तो अपनों में, थोड़ी जियारत बांट लेना.... सब भाग रहे हैं आज, अपनी ख्वाहिशों के पीछे.... मिले थोड़ा सुकून, एसी कोई इबारत बांट लेना.... जिंदगी यूं ही ना बीत जाये, दु:ख दर्द में ही..... बेचैनीयों में बस थोड़ी, राहत बांट लेना.....!!! प्रभात.........

कहां बोलना है और कहां बोल जाते हैं.......!!! Hindi suvichar

Image
कहां पर बोलना है और, कहां बोल जाते हैं......... जहां खामोश रहना है, वहां मुंह खोल जाते हैं........ कटा जब शीश सैनिक का तो, सभी खामोश रहते हैं.......... पर कट जाए एक सीन पिक्चर का तो, हम सारे बोल जाते हैं........... ये कुर्सी वाले देश को खा जाए, तो भी कोई कुछ नहीं कहता........... मगर एक रोटी की चोरी हो जाए तो, सारे बोल जाते हैं............ नई पीढ़ी के ये बच्चे यूं तो, जमाने भर की सुन लेते हैं........... पर मां-बाप कुछ बोले तो, सामने बोल‌ जाते हैं.......... प्रभात.........