सुबह की नर्म धूप में......!!! Hindi good morning poem

सुबह की नर्म धूप में,
मन यही कहता है.!

कहीं से आ जाए वो,
जिसका इंतजार हमें रहता है.!

बातें हो प्यार भरी,
और थोड़ी सी शरारत हो.!

जिंदगी की उलझनों में,
थोड़ी सी तो राहत हो.!

बैठे हों हम साथ साथ,
और कहे वो आज कितनी सर्दी है.!

चाय के प्याले से उठते धूएं में,
पुछे की चाय कितनी मीठी हो.?

वक्त गुजर जाए कुछ ऐसा,
यही दिल की ख्वाहिश है.!

सर्दीयों के इस मौसम में,
उनके बगैर तन्हाई है....!!!

प्रभात........
तेरा मेरा साथ रहे 👫💞

Comments

  1. Suppprrbbb
    Soooo lovely
    Soooo romantic poem p..dvji

    सुबह की ठंड हवा और ये सर्द मौसम
    देखो ये पत्तो पे गिरी ओस की बूँदे,
    केहता है लेहराके उडता मेरा ये दुपट्टा

    अब तो आजा के तुझे ये दिल पुकारे....

    मेरी लहराती झूल्फों को संवारने
    आँखों के बिखरे काजल को समेटने
    गुलाब की पंखुडी से होटों को छूने
    मेरे इस दामन में सदा के लिए छूपने

    अब तो आजा के तुझे ये दिल पुकारे....

    तुम्हें दर्दभरा दिल दे रहा है सदायें
    इन्तजार की पुरी हुई अब तो हद
    तुम्हें हमारे प्यार की कसम साजन

    अब तो आजा के तुझे ये दिल पुकारे....

    प्रतिभा ़़़़़💞👫😔🌹

    ReplyDelete
    Replies
    1. Thanks dr b
      बहुत ही सुंदर पंक्तियां हैं तुम्हारी मुझे बहुत अच्छी लगी
      शुक्रिया दिल से
      💞🍫😊💕👫

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

ये वतन है हिन्दुस्तान हमारा.....!! Hindi desh bhakti poem

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....