दिल जब घबराये तो.....!!! Hindi suvichar

दिल जब घबराये तो,
खुद को एक किस्सा सुना देना...

जिंदगी कितनी मुश्किल क्यूं ना हो,
थोड़ा मुस्कुराना देना....

आसानी से सब-कुछ हासिल हो तो,
उसकी कदर कहां होती...

जरूरी है कुछ पाने के लिए,
कुछ गवां देना...

जाहिर है मुसीबतों में,
अपना साथ कोई नहीं रहता...

चुप रह लेना बेशक,
आंख से एक कतरा बहा देना....

शिकायतें सिर्फ दिल मैला करती है,
और कुछ नहीं....

आसान है गले मिल कर कभी,
सब-कुछ भूला देना....

बीते दौर की बातें याद कर के,
क्या हासिल होगा यार....

क्या ज़रुरी है कल की याद में,
आपने आज को सजा देना....

कुछ कमियां हम सब में है,
ये जानते है हम सब.....

बहुत बड़ी बात है की,
किसी के ऐब को बेवजह छुपा देना....

है दुनिया में सुखनवार,
और भी बहुत सारे...

दुआ यही रब से,
सब के दिल दिल से मिला देना...

प्रभात........

Comments

  1. Sooo suprb poem my drrrrr
    Good morning 🌹
    Hv a enjoebldy my p.. .dv😘

    उस जैसा मोती पूरे समंद्र में नही है,
    वो चीज़ माँग रही हूँ जो मुक़्दर मे नही है,

    किस्मत का लिखा तो मिल जाएगा मेरे ख़ुदा,
    वो चीज़ अदा कर जो किस्मत में नही है…

    Hamesha khush raho 😊muskurate raho yhi 💖se duaa
    👌👌💞👫

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

डर लगता है तुझे खोने से......!!! ( Dar lagta hai tujhe khone se..!!)Hindi love poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

महिला दिवस..... women's day Hindi poem