Posts

आजकल किसी के पास वक़्त नहीं........ Hindi suvichar

Image
खुशी तो है लोगों के दामन में,    पर एक हंसी के लिए वक़्त नहीं........ दिन-रात दौड़ती इस दुनिया में,    जिंदगी के लिए भी वक़्त नहीं......... मां की लोरी का एहसास तो है,    पर मां को मां कहने का वक़्त नहीं......... सारे रिश्तों को तो हम मार चुके हैं,    अब उन्हें दफनाने का भी वक़्त नहीं......... सारे नाम नंबर तो है मोबाइल में,    पर दोस्ती के लिए भी वक़्त नहीं.......... गैरों की क्या बात करें हम यारों,   जब अपनों के लिए भी वक़्त नहीं......... आंखों में भरी है बड़ी नींद गहरी,    पर सोने के लिए भी वक़्त नहीं......... दिल है गमों से भरा हुआ,    पर रोने के लिए भी वक़्त नहीं......... मोह माया के पिछे ऐसे भागे की,    थक कर बैठने का भी वक़्त नहीं......... पराए एहसास की क्या कद्र करें,    जब आपने सपनों के लिए ही वक़्त नहीं......... तू ही बता ऐ जिंदगी,    इस जिंदगी का क्या होगा.........?? हर पल मरने वालों को,    जीने के लिए आज वक़्त नहीं......... ...

अपना और पराया क्या है……!! Hindi suvichar

Image
अपना और पराया क्या है…… मुझे तो बस यही पता है..... जो भावनाओं को समझे  वो अपना..................👫! और......... 💖 जो भावना से परे हो  वो पराया……........🚶! जो दूर रहकर भी पास हो  वो अपना...................👬! और........ 💖 जो पास रहकर भी दूर हो  वो पराया.…................🚶!! प्रभात.......…

धूम मची...धूम मची... नंद जी के अंगना...... Hindi janmashtami geet

Image
धूम मची...धूम मची... नंद जी के अंगना...... यशोदा झुलाये, कान्हा झुले है पलना..... आज खुशियों की, ऐसी चली है बयार..... हर तरफ जन्माष्टमी का, जैसे है ये त्योहार..... प्रभु ने अवतार लिया, बनके नंदलाला..... धूम मची...धूम मची... नंद जी के अंगना...... यशोदा झुलाये, कान्हा झुले है पलना..... आज मंगलगीत गाये, जग ये सारा...... हर तरफ गुंजे श्याम, तेरा ही जयकारा..... अवध बिहारी कब आओगे,  मोरे संगना.....? धूम मची...धूम मची... नंद जी के अंगना..... यशोदा झुलाये, कान्हा झुले है पलना..... जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे सभी दोस्तों को प्रभात..........

धन और‌ धर्म से बदलता मनुष्य........ Hindi suvichar

Image
मनुष्य की चाल, धन से भी बदलती है.......... और.......... धर्म से भी बदलती है.......... जब धन संपन्न होता है, तब अकड़ कर चलता है.......…. और........... जब धर्म संपन्न होता है, तो विनम्र होकर चलता है........... जिंदगी भले छोटी देना मेरे भगवन्, मगर देना ऐसी...….... कि सदियों तक लोगो के दिलों मे जिंदा रहूँ.....…... और.......... हमेशा अच्छे कर्म कर सकूं........... प्रभात..........

मैं किसी का बुरा न करू यह धर्म मेरा....... Hindi suvichar

Image
अच्छे के साथ अच्छे बनें, पर  बुरे के  साथ बुरे नहीं। 🌻💖 क्योंकि......... 💖🌻 हीरे से हीरा तो तराशा जा सकता है  🌻💖 लेकिन......... 💖🌻 कीचड़ से कीचड़  साफ  नहीं किया जा सकता । 🌻💖 कोई मेरा बुरा करे वो कर्म उसका। मैं किसी का बुरा न करू यह  धर्म मेरा। 💖🌻 प्रभात........

हर पल मुझे बस तेरा ख्याल आता है....... Hindi love poem

Image
हर पल मुझे बस तेरा ख्याल आता है.... दिल नहीं सुनता मेरी तेरी यादो में खो जाता है... बीते लम्हो को सामने लाकर बार बार दोहराता है... मैं मुस्कुराता हूँ फिर दिल तेरा दीवाना हो जाता है... इश्क में कमली हो गया हूँ हर जगह तू ही नजर आती है... पढ़ता हूँ किताबो को चेहरा तेरा सामने आ जाता है... याद करता हूँ वो पल जब तू हाल ए दिल सुनाती है... मैं मुस्कुराता हूँ फिर दिल तेरा दीवाना हो जाता है... तेरा साथ न होना अक्सर मुझे उदास कर जाता है... मुझे समझाकर हमेशा मेरा हमदर्द बन जाती है... तेरी इन्ही बातो पर मुझे बेेशुमार प्यार आता है... मैं मुस्कुराता हूँ फिर दिल तेरा दीवाना हो जाता है... रातो को जब तू मुझे दिल की धङकन सुनाती है... मेरा दिल तेरे दिल तक खिंचा चला आता है... मुझपे फिर तू अपने प्यार का हक जताता है... मैं मुस्कुराता प हूँ फिर दिल तेरा दीवाना हो जाता है... मेरी मुस्कुराहट को अपनी जिन्दगी बताती है... अपनी चाहतो को मुझपे लुटा जाती है... दुआ में रब से मेरी खुशियां मांग आती है... मैं मुस्कुराता हूँ फिर दिल तेरा दीवाना हो जाता है... नाराजगी में अपनी आँखों में अश्क ल...

मिट्टी की है मेरी काया....... Hindi suvichar

Image
मिट्टी की है मेरी काया, मिट्टी का ही ये संसार है......! मिट्टी की ही तेरी माया, मिट्टी में तेरा घर-बार है.......! क्या पाना है....?  क्या खोना है....? एक दिन मिट्टी में ही मिल जाना है......! छोटा-बड़ा सब एक समान, सब मिट्टी ही मिट्टी होना है......!! प्रभात.......