मिट्टी की है मेरी काया....... Hindi suvichar

मिट्टी की है मेरी काया,
मिट्टी का ही ये संसार है......!

मिट्टी की ही तेरी माया,
मिट्टी में तेरा घर-बार है.......!

क्या पाना है....? 
क्या खोना है....?
एक दिन मिट्टी में ही मिल जाना है......!

छोटा-बड़ा सब एक समान,
सब मिट्टी ही मिट्टी होना है......!!

प्रभात.......

Comments

Popular posts from this blog

डर लगता है तुझे खोने से......!!! ( Dar lagta hai tujhe khone se..!!)Hindi love poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

महिला दिवस..... women's day Hindi poem