Posts

दुनिया की सच्चाई.......G...M..... सुविचार

Image
कुदरत का सबसे बडा सच कुदरत का सबसे बडा सच... यदी आप फूलौ पे सो रहे है तो ये... आपकी फस्ट नाइट है... और... यदी फूल आप पर सो रहे है तो ये आप... की लास्ट नाइट है l... अजब तेरी दुनिया... गज़ब तेरा खेल... मोमबत्ती जलाकर मुर्दों को याद करना... और मोमबत्ती बुझाकर जन्मदिन मनाना... प्रभात...... सुप्रभात दोस्तों 🔆🙏

राज आंखों का..... Love Hindi poem

Image
राज आँखों का अब मैं छीपाऊं कैसे... है मोहोब्बत मुझे पर अब बताऊं कैसे... उसके होंठों की लाली वो कानों की बाली... उसका मासूम सा चेहरा भूलाऊं कैसे... झुल्फो के पीछे वो चेहरा छुपाना... वो उसकी सरारत अब भूल जाऊं कैसे... माने ना कहेना दिल ना एक पल का चैन.. इस पागल दिल को मैं कैसे समझाऊं.. बातों में है वो एहसास में है वो मेरे..  मैं गजल कैसे बना कर गुन-गुनाऊं कैसे... उफ वो अदा उसकी हाए वो हाय उसकी... सरबती उन आँखों से निकाल पाऊं कैसे... प्रभात.... तेरा मेरा साथ रहे 👫

बचपन का जमाना..... Hindi poem....

Image
एक बचपन का जमाना था, जिस में खुशियों का खजाना था.. चाहत चाँद को पाने की थी, पर दिल तितली का दिवाना था.. खबर ना थी कुछ सुबहा की, ना शाम का ठिकाना था.. थक कर आना स्कूल से, पर खेलने भी जाना था... माँ की कहानी थी, परीयों का फसाना था.. बारीश में कागज की नाव थी, हर मौसम सुहाना था..  सुप्रभात दोस्तों 🔆🙏

मैं जब भी अपने सिने से तुझे लगा लूँगा....love Hindi poem

Image
मैं जब भी अपने सिने से तुझे लगा लूँगा.... सुकून दोनो जँहा को एक पल में ही पा लूँगा.... मेरे रोम रोम में तेरा कब्जा हो गा, मैं अपने खून-ए-जिगर में तुझे बसा लूँगा.... रिहाई तुझको मीलेगी नही मेरी जान से, मैं तेरी जुल्फो में खुद को इस कदर उलझा लूँगा.... तोड़ के सारी शर्म-ओ-हाय की दीवार, बस तुझे अपनी बाँहों में भर लूँगा.... ना रहे तू तेरे बस में और ना रहे खुद पर काबू, इस कदर दोनों की नस-नस में प्यार भर लूँगा.... बस.... मैं जब भी अपने सिने से तुझे लगा लूँगा.... सुकून दोनो जँहा का एक पल में पा लूँगा.... प्रभात....... तेरा साथ रहे 👫

सुबह तेरे संग सुहानी लगती है... G...m... . Hindi love poem

Image
सुबह तेरे संग सुहानी लगती है...  ये फिजा भी जैसे दीवानी लगती है...  जब बजती है तेरे पैरों की पाजेब,  सुन के ये हवा भी मस्तानी लगती है...  खिल उठती है कलियाँ तेरी मुस्कान से,  ये कलियाँ भी तेरे हुस्न की दीवानी लगती है...  बिखर जाऐ जुल्फें जो तेरी इन घटाओं में,  बरसती बूंदों में तेरी महेक आने लगती है...  लहराये जो तू अपना आँचल इन हवाओं में,  कसम से मेरी "जान " पूरी कायनात में मुझे तू सबसे हसीन लगती हैं...!! प्रभात.......

ए......सनम....love Hindi poem

Image
ए सनम.... तेरे इस प्यार के लिए शुक्रगुजार हैं हम  एक तेरी ही मोहब्बत के तलबगार है हम दुनिया भले ही कहे मर गई है सच्ची मोहब्बत मगर एक तेरी ही मोहब्बत के कद्रदान है हम नहीं तेरे जैसा महबूब कोई और इस दुनियां में एक तेरी बफा-ए-मोहब्बत‌ के शुक्रगुजार है हम तुने ही मुझे समझा, मुझे सोचा और मुझे चाहा तेरी इसी अदा और चाहत पे मर मिटे है हम  नश्ल-ए-हिरों में जैसे किमती होता है कोहिनूर उन हिरों से भी नायाब तुम्हें समझते हैं हम  आरज़ू यही है की जिंदगी बिते तुम्हारे ही साथ हर जनम में बस तुम्हें ही पाए यही चाहते हैं हम  प्रतिभा....... तेरा मेरा साथ रहे 👫

हे....प्रभु.....! G.....M..... hindi poem .....

Image
हे....प्रभु.....! बस इतना करम तू मुझ पर करना....! आंखें मेरी जब भी खुलें तो,  मेरी मां को तू मेरे सामने रखना.....! खफा ना होना कभी इस बात से की, तुझसे बढ़ कर मैंने अपनी मां को माना.....! पर जब भी देखी है मैंने मां की सूरत, उनकी सूरत में भी मैंने तुझे ही पाया......! शीश झुकाया जब मां के चरणों में, पूरा ब्रह्मांड भी मुझे वहीं नजर आया.....! लगाई जब मां के चरणों की धूल माथे, हर मुश्किल तब मुझे आशांन नजर आई.....! सर पे हाथ फेर जब दिया आशीर्वाद मां ने, तब प्रभु तेरी ही दुआओं का एहसास मैंने पाया.....! भक्तिभाव से कभी पुजा ना तुझे प्रभु.., मां-बाप की सेवा में ही मैंने तेरी भक्ति को पाया.....! सुप्रभात दोस्तों 🔆🙏 प्रभात......