घबराने से मसलें हल‌ नहीं होते.....!!! Hindi suvichar

घबराने से मसलें हल‌ नहीं होते,
जो आज है वो कल‌ नहीं होते..!

ध्यान रखना इस बात का ज़रूर,
किचड़ में सब कमल नहीं होते..!

फायदा पहुंचाते हैं जो जिस्म को,
मीठे अक्सर वो फल नहीं होते..!

जुगाड़ करना पड़ता है हमेशा,
रस्ते तो कभी सरल नहीं होते..!

दर्द की सर्द हवाओं से बनते हैं जो,
वो ठोस कभी तरल नहीं होते..!

नफ़रत की खाद से जो पेड़ पनपते हैं,
मीठे उसके कभी फल नहीं होते..!

आपको आप से जो ज्यादा समझे,
मां-बाप के सिवा और कोई नहीं होते...!!

प्रभात............

Comments

  1. बहुत ही सुंदर सुविचार है डीयर
    आपके हर बात पर कुछ सिखने को मिलता है

    रिश्तो को दौलत की निगाहों से मत देखना यारो....
    क्योंकि
    अक्सर साथ निभाने वाला इन्सान गरीब होता है.......

    👌supar drrr prabhat lu
    Nice lines......

    Good morning 🌹
    Hv a bless day P.. Ji
    Hv a smiley day 😊
    With lots of wishes 💖
    🌷🌷🍫😘💞👫

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

ये वतन है हिन्दुस्तान हमारा.....!! Hindi desh bhakti poem

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....