चुनो उसे जो लायक़ हो..!!! Hindi election poem

चुनो उसे जो लायक़ हो..
चाहे किसी भी पक्ष से वो आया हो..

लोभ लालच ना हो जिसमें
बस देश हित ही उसमें चाहत हो..

नेता खुद को ना समझ कर,
जो खुद को जन सेवक समझता हो..

जिसे अमीरों से पहले,
देश के गरीबों का खयाल आता हो..

महलों में ना रह कर,
जो लोगों के बीच में हमेशा रहता हो..

सुनकर लोगों की समस्या 
उसका तुरंत ‌समाधान जो लाता हो..

अपनी जीत का ना जश्न मनाकर,
हर एक वोट की कीमत जो जानता हो..

ले कर संविधान की शपथ,
अपने कार्य को जो पूरे ईमान से करता हो..

अबकी चुनें हम ऐसी सरकार,
जो देश हित के लायक हो..

वंदे मातरम्

प्रभात.......

Comments

Popular posts from this blog

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....

ये वतन है हिन्दुस्तान हमारा.....!! Hindi desh bhakti poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar