खुद से खुद की पहचान कराओ तो अच्छा है......!!! Hindi suvichar

खुद में रह कर वक्त बिताओ तो अच्छा है
खुद का परिचय खुद से कराओ तो अच्छा है

इस दुनिया की भीड़ में चलने से तो बेहतर,
खुद के साथ ही धूमने जाओ तो अच्छा है

अपने घर में रोशन दीपक देख लिया अब
खुद के अंदर दीप जलाओ तो अच्छा है

तेरी मेरी इसकी उसकी छोड़ भी अब 
खुद से खुद की शक्ल मिलाओ तो अच्छा है

बदन‌ को महकाने में सारी उम्र निकाल दी
रूह को अब अपनी महकाओ तो अच्छा है

दुनिया भर में धुम लिए हो जी भर के अब 
वापस खुद में लौट के आओ तो अच्छा है

तन्हाई में खामोशी के साथ बैठकर
खुद को खुद की ग़ज़ल सुनाओ तो अच्छा है

प्रभात...........

Comments

  1. Jay Shree Krishna
    Good morning drr
    Hv a nice day drr p
    ☕🍝🌹🍫💞👫

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

डर लगता है तुझे खोने से......!!! ( Dar lagta hai tujhe khone se..!!)Hindi love poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

महिला दिवस..... women's day Hindi poem