मनुष्य आखिर क्यूं ऐसा करता है......!!! Hindi suvichar

मनुष्य आखिर क्यूं ऐसा करता है........

प्रार्थना करते समय समझता है,
की भगवान् सब सुन रहा है.....

पर निंदा करते समय 
क्यों यह भूल जाता है....?

पुण्य करते समय यह समझता है,
की भगवान् देख रहा है.....

पर पाप करते समय,
क्यों यह भूल जाता है....?

दान करते समय समझता है,
की भगवान् सबमें बसता है....

पर चोरी करते समय,
क्यों यह भूल जाता है.....?

प्रेम करते समय समझता है,
की पूरी दुनिया भगवान् ने बनाई है....

पर नफ़रत करते समय,
क्यों यह भूल जाता है....?

प्रभात..........

Comments

  1. Bilkul sahi baat boli drrr
    Nice thought....

    Good evening 🙏
    With losts of smiles 😊
    💖se....
    ☕🍝🌹aap k liye
    GBC...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ये वतन है हिन्दुस्तान हमारा.....!! Hindi desh bhakti poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....