जिसने दी है जिंदगी......!!! Hindi suvichar

जिसने दी है जिंदगी उसका
साया भी नज़र नहीं आता

यूँ तो भर जाती है झोलियाँ
मगर देने वाला नज़र नही आता..

उनकी ‘परवाह’ मत करो,
जिनका ‘विश्वास’ “वक्त” के साथ बदल जाये..

‘परवाह’ सदा ‘उनकी’ करो;

जिनका ‘विश्वास’ आप पर “तब भी” रहे’
जब आप का “वक्त बदल” जाये..
ॐ जय महाकाल 🙏
प्रभात......
    

Comments

  1. हर हर महादेव
    शुभ सोमवार प्रभात
    शुभ दिन रहे आपका
    आप हमेशा खुश रहो
    GBU My drrr... .P☕🌹😘
    TMSR.... 💞👫

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

चढाऊँ क्या तुझे भगवन.....?? प्रार्थना सुबह की....

ये वतन है हिन्दुस्तान हमारा.....!! Hindi desh bhakti poem

"माँ" के लिए मैं क्या लिखूं....? माँ ने तो खुद मुझे लिखा है.....Hindi suvichar